100+ माँ स्टेटस हिंदी | Maa Status in Hindi

Celebrate the eternal bond with your mother through our curated collection of 100+ heartfelt Maa (mother) statuses. These touching lines encapsulate the love, sacrifices, and unique connection you share. From expressing gratitude to reliving cherished memories, these statuses are a tribute to the unwavering support of a mother’s love. Whether you’re honoring her wisdom, strength, or the countless moments she’s made special, these statuses serve as a reflection of the profound relationship you cherish. Choose from a variety of sentiments to convey your feelings, reminding her of the profound impact she has on your life.

Table of Contents

Maa Status

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !

कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !

जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी !

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa 😘💚

एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!

हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !

वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ !!
Love you Maa 😘💚

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा !

यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा !
Love you Maa 😘💚

दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के !

माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं !
Love you Maa 😘💚💯

Maa

तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया​ !

घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी !

कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !

Maa

एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती !

माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है !
Love you Maa 😘💚

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !

देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !

हर माँ की जान उसके बच्चों में ही बसती है !!
💚😘💞

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !

दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है !
Love you Maa 😘💚💯

Maa

Mother का M का ही महत्व है
इसके बिना तो दुनिया ” other ” है !

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है !

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है ।
💚😘 Love You Maa.

Maa pe shayari

कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !

बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !

Maa

फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पड़ी लिखी है,
मेरी माँ है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है !

हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !

Leave a Comment