Ring Shayari Status : Celebrate the beautiful union of hearts with our exclusive Ring Ceremony Shayari Status Quotes in Hindi. 💍✨ Express your emotions with eloquent shayaris that capture the essence of love and commitment. Share images that radiate the joy of the ring ceremony, creating a perfect blend of tradition and modernity. Let these Shayari Status Quotes be the poetic backdrop to your special moments, adding a touch of magic to this auspicious occasion.
Best Ring Shayari Status 2024
जब तू मेरे ऊँगली में अंगूठी पहनायेगी,
उसी पल से तू सिर्फ मेरी हो जायेगी.
बना दो ये पल ख़ूबसूरत और जिन्दगी अनूठी,
मेरी ऊँगली में पहना दो अपने नाम की अंगूठी.
एक जरा सी बात पर अंगूठी को उतारा नही जाता,
रूठे को मनाओ, तन्हाई में ताउम्र गुजारा नही जाता.
Ring Shayari
चाहे तीनों लोक और चारों धाम की अंगूठी,
पिया ना डारें तो बिना काम की अंगूठी.
इस मासूम दिल की इक छोटी से गुजारिश है,
ऊँगली में अंगूठी हो तेरे नाम की यही ख्वाहिश है.
अंगूठी भी प्यार का रिश्ता निभाता है,
कोई और पहना दे तो उससे प्यार हो जाता है.
मेरी बस एक ही ख्वाहिश है,
तू और तेरे नाम की अंगूठी.
जब से उसने अंगूठी को पहनाया है,
मेरे दिल में बेकरारी को बड़ा बढ़ाया है.
प्यार की निशानी समझकर यह अंगूठी तू रख ले,
जिन्दगी में तेरा साथ ना सही पर कुछ खूबसूरत याद सही.
ऐसा लगा मुझे कि ये शख्स ताउम्र मेरे साथ देगा,
तो मैंने भी उसे प्यार के नाम की अंगूठी पहना दी.
मेरी दिल की जरूरत हो तुम,
यूँ ही नही अंगूठी पहनाई है,
मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहे अलग हो तुम.
मैं जौहरी सा उस हीरे को परखता ही रहा,
ना जाने कब और कैसे किसी और अंगूठी में लग गई.
अंगूठी पहनाकर कोई रुलाता है,
तो कोई जी भरकर प्यार लुटाता है.
दुनिया की रीत भी अजीब होती है,
एक अंगूठी से हकदार बदल जाते है.
जब सगाई में अंगूठी पहनाने की रस्म निभाई जाती है,
तब डरे और घबरायें हुए चेहरे पर मुस्कुराहट लाई जाती है.
मेरी आँखे आज इनता ना रोती,
अगर मेरे नाम की अंगूठी तेरे ऊँगली में होती.l
कैसे पहनायें दिल को साँसों की अंगूठी,
जब सजनी अपने सजना से हो रूठी.
उस अंगूठी में मेरे जिस्मों-जान को ढाल दे मौला,
कभी ना निकले जो उनकी उंगली में डाल दे मौला.
माना ऊँगली पर पड़े अंगूठी के निशान जल्दी मिटते नही,
यदि प्यार ना हो रिश्तें में तो ज्यादा दिन तक टिकते नही.
आपसे ही सुबह, आपसे ही शाम हो,
आपकी उंगली की अंगूठी पर बस मेरा नाम हो.
अगर प्यार है, तो तेरे ऊँगली में
मेरे नाम की अंगूठी होनी चाहिए.
माना मेरी किस्मत में उसकी मोहब्बत नही,
पर आज भी उसने मेरी दी हुई अंगूठी पहनी है.
आजाद परिंदे थे कोई हमे कैद न कर सका था,
पर आज एक छोटी सी अंगूठी वो काम कर गई.
निशानियाँ लौटाई नही जाती है,
जो याद दिल में बसी हो उसे मिटाई नही जाती है.
Jab Tu Mere Ungali Me Angoothi Pahnayegi,
Usi Pal Se Tu Sirf Meri Ho Jaayegi.
Bna Do Ye Pal Khoobsurat aur Jindagi Anoothi,
Meri Ungali Me Pahna Do Apne Naam Ki Angoothi.
Ek Jra Si Baat Par Angoothi Ko Utara Nahi Jata,
Roothe Ko Manaao, tanhaai Me Taumr Gujara Nahi Jata.
Tera Hath Chahta Hoon Tera Sath Chahta Hoon,
Bahon Me Teri Rahna Main Din-Rat Chahta Hoon.
Ring Shayari in Hindi
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन-रात चाहता हूँ.
समझ में नही आता इस रिश्ते को क्या नाम दूँ,
तुम कहो तो तुम्हारे ऊँगली में अंगूठी पहना दूँ.
जब तेरे नाम की अंगूठी अपने ऊँगली में पहन लूंगी,
तब अपने प्यार के खजाने को तुझपर लुटा दूंगी.
जीवन के नये पथ अंगूठी पहनाकर
थाम रहे हो एक दूजे का हाथ,
है यही दुआ हम सबकी सात जन्मों
तक ना छूटे साथ.
उस अनजान लड़के की मैं जान हो गई,
जब उसकी अंगूठी मेरे नाम हो गई.
अंगूठी पहनाकर कोई अपना बना ले,
उससे पहले तुम अपनी मोहब्बत का इजहार कर देना.
Us Anjaan Ladake Ki Jaan Ho Gai,
Jab Uski Angoothi Mere Naam Ho Gai.
Samajh Me Nahi Aata is Rishte Ko Kya Naam Doon,
Tum Kaho To Tumhare Ungali Me Angoothi Pahna Doon.
तेरा मेरा नाता जुड़ा है ऐसे,
अंगूठी में हीरा जड़ा हो जैसे.
जिन्दगी में तमाशे बाद में शुरू होते है,
उससे पहले ऊँगली में अंगूठी पहनाई जाती है.
ताउम्र जिस से हम मोहब्बत करते रहे,
एक छोटी सी अंगूठी ने उसे मुझसे छीन लिया.
तेरे नाम की अंगूठी
जब मेरे हाथ में होगी,
उस दिन पूरे कायनात की
खुशियाँ मेरे साथ में होगी.
उन्होंने जो पहनाई अंगूठी वो एक प्यार भरी सौगात है,
हमारे रिश्तें और इश्क़ की यही पहली शुरूआत है.