“Muskurata Chehra Shayari | मुस्कुराता चेहरा शायरी” is a compilation of heartfelt verses that pay tribute to the charm and radiance of a smiling face. Through eloquent poetry, this collection celebrates the power of a smile to light up the world and bring joy to those who behold it. The shayaris within this collection beautifully capture the essence of a beaming visage, describing it as a source of warmth, comfort, and inspiration. Each verse is a testament to the transformative impact of a smile, which has the ability to uplift spirits and spread positivity. “Muskurata Chehra Shayari | मुस्कुराता चेहरा शायरी” invites readers to reflect on the profound beauty of a smiling face and the happiness it imparts to both the wearer and those around them.
Smile Shayari in Hindi
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो !
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों में !
मुस्कान और खुशियों का आपस में गहरा रिश्ता है,
अगर आप मुस्कान से रिश्ता जोड़ोगे,
तो खुशियां खुद आपके पास आएँगी !
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी !
रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी खुशी का भी एक रिश्ता है ।
चेहरे पर हंसी और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ !
ये दुनियाँ जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं तुम्हारी कमी बहुत खलती है ।
दूर जाने की सोच कर पास चला आता है,
दिल जलता है बहुत जब,
तेरा हँसता हुआ चेहरा नजर आता है !
हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैं,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नजर आते हैं !
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुसकुरा देता हूँ !
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम ‘मुस्कुराते’ कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नजर आते ही कम हो !
जिन्दगी में फर्क सिर्फ इतना पड़ा,
पहले हंसी आती थी अब लाता हूँ,
चेहरे पर मुस्कराहट !
दिल क्या अपनी जान भी दे दें तुम्हें,
अपनी हंसी का दीदार जो कराना है हमें l।
किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते,
मगर किसी के रोने वजह तो मत बनो !
हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते हैं,
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नजर आते हैं !
लफ्ज यूं खामोशी से लड़ते हैं,
जिस तरह गम हंसी से लड़ते हैं !
आपके हसीं में एक मासूमियत झलकती है,
आपकी मौजूदगी से हर महफिल महकती है ।
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए,
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए !
Muskurata Chehra Shayari in Hindi
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है।
ये तेरे ख्याल से ही जिंदगी है हसीन,
वरना कौन यू अकेले में मुस्कुराता है !
तुम्हारे होठों पर मुस्कान,
मुझे इस कदर भाती हैं,
तुम्हारे चेहरे की हँसी,
मेरे चेहरे पर उतर आती है !
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती,
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !
मुस्कुराता चेहरा शायरी
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत है,
मुस्कुराने की !
जिन्दगी मेरी जिन्दगी न होती,
अगर गम छुपाकर बेवजह,
मुस्कुराने की आदत न होती ।
ऐ मेरे सनम तुम्हें किस किस तरह से,
छुपाऊँ मैं मेरी मुस्कान में भी,
नजर आने लगे हो अब तो तुम !
चाहत की हसरत पूरी हो या न हो,
मुस्कुराहट को जिन्दा रखना जरूरी है ।
गम न जाने कहां छोड़ आए हम,
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है !
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों के बीच में !
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने !
बदले में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं !
जितना मुस्कुराता चेहरा,
उतना गहरा राज दिल में जितना जहर
उतना मीठा अंदाज !
न कोई मेहनत न कोई पैसा लगता है,
आपका मुस्कान भरा चेहरा प्यारा लगता है !
बहुत ही खूबसूरत लगती है,
तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट,
हमें हो ही जाती है तुम्हारे आने की आहत !
Muskurata Chehra Shayari
हमने भगवान से तुम्हारे लिए मांगी मन्नत है,
तुम्हे मुस्कुराता देख जिंदगी हमारे लिए जन्नत है !
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट पे तुम्हारी,
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ