Ignore Shayari Hindi Mein | इग्नोर शायरी इन हिंदी

Welcome to a collection of ‘Ignore’ Shayari paired with photos. In life, there are instances when someone chooses to ignore you. Despite your best behavior, even the smallest error can lead to being ignored. For such individuals, we present ‘Ignore Karne Ki Shayari’ (Shayari about being ignored), expressing feelings of being disregarded, especially in love. Some individuals simply seek reasons to ignore others. It’s wiser to disregard them and avoid wasting your time chasing after them.

कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की
और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा।

दाद देते है तुम्हारे नजर अंदाज करने
के हुनर को जिसने भी सिखाया
वो उस्ताद कमाल का होगा

आज इग्नोर कर रहे हो
कल मुझे याद करोगे।

Best Ignore Shayari Hindi Mein

तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे।

इग्नोर हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी।

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया।

करे कोई इग्नोर तो करने दो,
याद रखना वक्त बदलता जरूर है।

आप चाहते हो कि आप को कोई
नजर अंदाज न करें तो
मेहनत करो और नाम कमाओ।

जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई,
इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई।

दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है।

जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो।

तेरा हर अंदाज़ पसंद है,
सिवाये नज़रअंदाज़ के।

दर्द हमें सबसे ज्यादा तब होता है,
जब वो हमे नजरअंदाज करते हैं।

कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज
ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर ना लगे

इग्नोर करना तेरा मुझे मार जाता है
बाकि तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है

मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते,
मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते।

ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है।

उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे
कि कितना दर्द होता है किसी के इग्नोर करने से।

नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का
मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं
गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे
छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने।

जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी
वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए, इससे
बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए।

इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते क्यों नहीं?
सामने से दिल पर खंजर मारते हैं।

तकलीफ ये नही की उंन्हे अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये।

आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया।

इश्क तो उनको भी है हमसे
लेकिन उनके पास गजब का हुनर है
हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का।

खामियां मेरी शख्सियत में शायद रही है बेहिसाब
वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज।

आपसे प्यार करते हैं,
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं,
वरना मेरी जान इग्नोर करें में
हम PhD की डिग्री रखते हैं।

Ignore Shayari in 2 Line

इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती,
अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती।

इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे।

तुम दिल को अच्छी लगी इसलिए प्यार किया,
वरना इग्नोर करने में हम बहुत माहिर है।

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं तेरी तरह

जब कोई नज़र में रख कर भी नज़रअंदाज करे
तो समझिये की उसकी नज़र आप पर ही है।

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है

नजरअंदाज करने की वजह कुछ तो बताती तुम
अब मै कहाँ कहाँ खुद की बुराइयाँ ढूंढू?

तेरी हर अदा पर प्यार आता है
सिवाय नजरअंदाज करने के।

हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते।

देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता

नजरअंदाज न किया करो तुम
फितरत मेरी पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ?

जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें

नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही

किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे

दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर।

वो हमे कुछ इस तरह से करते है ‘Ignore’
कि हमारा दिल कहता है
‘Love Her’ थोड़ा और, थोड़ा और।

मुझे नज़र अंदर ही करना हो तो सिद्दत से करना
कही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा।

भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह।

सुनो बिजी रहो लेकिन
ऐसे इग्नोर तो मत किया करो।

रिश्तो को नजर अंदाज करने सें
रिश्ते बनते नहीं बिगड जाते हैं।

Leave a Comment