100+ Valentines Day Teddy Bear Shayari in Hindi

Valentines Day Teddy Bear Shayari in Hindi: Teddy Day, the fourth day of Valentine’s Week, which combines loving feelings with tenderness and sweetness. On this day, people make their relationships even sweeter by gifting a teddy bear to their loved one. On this special occasion, we are going to share with you some Happy Teddy Day Shayari, with which you can make your love even more sweet.

Valentines Day Teddy Bear

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूँ
मेरी टेडी बियर तुझे हमेशा अपने पास रख लूँ |
हैप्पी टेडी डे

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
हैप्पी टेडी डे

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
Happy Teddy Bear Day

किसने कहा कि टेडी असली नहीं होते
जरा एक बार फिर से देखो
आप ही तो सबसे प्यारे टेडी हैं।
मॉय लव! हैप्पी टेडी डे

Teddy Bear

तुम हमेशा पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना,
हमेशा पास रखेंगे हम,
तेरे प्यार का ये नजराना।

अगर आप एक Teddy होते,
तो हम अपने पास रख लेते
डाल के अपनी झोली में
साथ-साथ अपने ले चलते
हग कर के रोज रात को
अपने संग सुलाते |

मेरी भी ज़िंदगी में काश
ऐसा कोई खूबसूरत पल आए
मेरा टेडी मिले और
मुझसे किसी को प्यार हो जाए।

भेजा हैं प्यार से टेडी मिल जाए तो बता देना
अगर लगे अच्छा तो सिने से लगा लेना।
टेडी डे मुबारक हो

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।

आज कल हम हर टेडी को देखकर मुसकुराते है,
कैसे बताए उन्हें,हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है |

टेडी लगते कितने प्यारे हैं,
और दिल में भी उतर जाते हैं,
देख कर उन्हें लड़कियों के मन,
ना जाने किधर खो जाते हैं।

टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी,
इस दिल का तो अंदाज ही अनोखा है।

काश इस दुनिया पर मेरा थोड़ा बस चलता
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर अपने पास रख लेता।

तुम हँसते रहो टेडी बियर की तरह,
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह!!!

उसने ख्वाहिश की रोने की तो देखो
बरसात आ गयी हमारी तमन्ना थी उन्हें
टेडी देकर मनाने की तो टेडी की ही रात आ गयी |

दिल तड़प रहा हैं इक जमाने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन,
इक तुम्हारे करीब आने से |

भेज रहा हु टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको सम्भाल के,
मुहब्बत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से |

चॉकलेट की खुशबू,आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्तीऔर हाथों का स्वाद हंसी के
गुब्बारे और तुम्हारा साथ,मुबारक हो आपको
टेडी डे का त्यौहार

प्यार के तोहफे में टेडी भेज रहा हूँ,
टेडी के बहाने तुमसे I Love You कह रहा हूँ।
Happy Teddy Day!!

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है इसलिए
चाहते हैं आपसे टेडी मांगना क्योकि आज
तो मांगने का बहाना भी है हैप्पी टेडी डे

कली जैसी कोमल टेडी बियर जैसी प्यारी हो,
आज कह ही देता हूं तुम दुनिया से न्यारी हो।

काश इस दुनिया पर,
मेरा थोड़ा बस चलता,
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर,
अपने पास रख लेता।

Teddy Teddy जा जल्दी से उनके पास,
कहना मेरी दिल की बात, आ जाये जल्दी से मेरे पास।

Teddy Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो,
मुसकुराते रहो, खेलते रहो नाचते रहो और सॉफ्ट रहो।
Happy Teddy Day!

खुशी का दिन प्यारा सा दिन,
ये दिन ना बनाएं टेडी के बिन।

सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का,
जान से भी प्यारा है,
दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का।

Teddy Bear

जब खफा हो जाऊं
तो टेडी देकर मना लेना,
अगर कोई खता हो जाए
तो गलती समझ भुला देना।

आज मिले तो लब पे शिकवे आ गये,
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये,
हम ख़फा खफा से यूं उलझे रहे,
और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये।

Happy Teddy Day Shayari in Hindi

अच्छा लगता है मुझे तेरा पहले टेडी बेयर को थामना,
बहुत अच्छा लगता है मुझे फिर झुकी नज़रों से मुस्कुराना।

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
HAPPY TEDDY DAY

मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है
क्योंकि मेरे पास रियल टेडी है और वो तुम हो!
हैप्पी टेडी डे डियर !

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या, मेरी शायरी क्या !!
Happy Teddy Day

Leave a Comment