100+ Happy Propose Day Shayari

Happy Propose Day Shayari in Hindi: Propose Day is the second day of Valentine’s Week which provides a special opportunity to express love. On this day, people express their feelings to the person they love a lot and decide to dedicate themselves to their love. Here we have brought some special “Happy Propose Day Shayari” which will help you to share your feelings with your love on this special occasion.

Happy Propose Day

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहां को बता दूं
तू करदे हां एक बार
तेरे कदमो में आसमां बिछा दूं |

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम |

Happy Propose Day

यूं तो सपने बहुत हसीन होते हैं
पर सपनों से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं
बस इज़हार नहीं करते |

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको |

मेरे दिल की बात सुन लो ज़रा
साथी अपनी राहो का हमे चुन लो ज़रा
प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ
यकीन नहीं हो तो तुम आज़मा लो ज़रा |

तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं |

मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,
मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को
पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो।

आंखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूं कि मेरी जान हो तुम।

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं |

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते हैं प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते हैं आप से |

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे है,
तेरे दीदार में आंखें बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं |

तेरी अदाओं से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी,
इतना तेरे एहसास से प्यार है।

मुझे तेरी जरूरत है जिंदगी में,
तेरी चाहत है इस दिल में ,
बेशक न मिले कुछ जीवन में ,
मगर तू न मिले तो न जरूरत है इन सांसों की |

बनकर खुश्बू तेरी सांसों में बिखर जाउंगी,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाउंगी,
महसूस करने की कोशिश तो करो..,
दूर रह कर भी तेरे करीब नज़र आऊंगी |

मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा,
मेरी हर सांस पे नाम है तुम्हारा,
तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे,
की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा।

नाजुक सी मोहब्बत है,
शीशे सी कहानी है,
मैं उसका दीवाना हूँ,
वो मेरी दीवानी है!!!
I Love You
Happy Propose Day

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए |

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसीलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं l
I love you and happy propose day

साथ बिताए थे जो पल हमने
वो आपको याद आएंगे।
प्यार के लम्हें साथ जिये थे
वो लम्हें आप कैसे भूलोगे,
वो पल कितना खूबसूरत था
उस पल को याद कर ।
कितने खूबसूरत व हसीन थे वो पल
जब हम साथ थे हर पल।

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहां को बता दूं
तू करदे हां एक बार
तेरे कदमो में आसमां बिछा दूं |

नसे नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है |
Happy Propose Day

सूखी जमीन पर
बरसाती बादल छा ही गया
बहुत इंतजार के बाद
इजहार दिवस आ ही गया |

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं |

Happy Propose Day Shayari in Hindi

मुझे खामोश राहों मे तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही साथ चाहिए!!!

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा |

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम |

सबसे प्यारी सबसे हसीन है
आज प्रपोज डे पर बोल रहा हूं
मेरी जान, तुम मेरी जिंदगी हो
Happy Propose Day

यूं तो सपने बहुत हसीन होते हैं
पर सपनों से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं
बस इज़हार नहीं करते |

गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता |

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं |

अपने होंठो पर मेरा नाम सजा लो
दिल के किसी कोने में छुपा लो
हम तो तुम्हें अपना मान चुके
तुम भी मुझे अपना बना लो |

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर
बेवफाये ज़ुबान इज़हार कर बैठा |

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे |

चैन नहीं है बिल्कुल, बेचैनी छाई है
तुम्हारा अलावा कोई दिखता नहीं
जब से तू मेरी ज़िन्दगी में आई है |
Happy Propose Day

इश्क़ तो बेइंतहा है तुमसे
पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या, मेरा प्यार
दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता |

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू |

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए |

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते |

प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे!!!

Leave a Comment