100+ Anmol Vachan in Hindi | अनमोल वचन हिंदी में: Immerse yourself in a collection of profound and inspiring quotes in Hindi. These Anmol Vachan offer valuable life lessons, motivating you to overcome obstacles, cultivate positivity, and pursue personal development. Let the wisdom of these Hindi quotes guide you on the path to a fulfilling and enlightened life.
Anmol Vachan
सब्र कोई कमजोरी नही होती है !
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !
जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है !
जो दर्द तुम आज सह रहे हो,
आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा !
कहने को तो बहुत सी बातें होती है पर,
असली सुकून चुप रहने से ही मिलता है !
मां-बाप की बातें और,
किताबें कभी धोखा नहीं देती !
जो लक्ष्य में खो गया,
समझो वही सफल हो गया !
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की,
बातो पर नहीं !
अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !
आपकी आज गवाई हुई नींद,
आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी !
नीयत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो,
उपरवाला आपको नीयत से जानता है !
मैं थक गया था परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ आराम सा है !
जिंदगी में अहमियत उसे ही दो,
जिसमें अहम ना हो !!
डिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं,
ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है !
हार मत मानो उन लोगों को याद करो,
जिन्होंने कहा था तुझसे नहीं होगा !
अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो !
जो चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको चेंज कर सकती है !
अपने सपनों को साकार करने का,
सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप जाग जाएं !!
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है !
जैसे एक सूखा पेड़ आग लगने पे पुरे जंगल को जला देता है,
उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पुरे परिवार को खत्म कर देता है !
चाय और चरित्र जब भी गिरता है,
तो वह ऐसा दाग लगाता है,
की धोने से भी नही जाता है !!
ही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे,
तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी !
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है की जो घिसेगा वही चमकेगा ।
अच्छा दिखने के लिये मत जिओ,
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ !
सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई,
ईटों से मजबूत नीव बना ले !!
सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई,
ईटों से मजबूत नीव बना ले !!
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है !
अपने अंदर के डर को आज ही खत्म कर दो,
वरना कल यही डर आपको खत्म कर देगा !
नीयत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो,
उपरवाला आपको नीयत से जानता है !
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है !
जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिये,
जिसे आपके झूठ पर विश्वास हो !
श्रेष्ठ होना कोई कार्य नही,
बल्कि यह हमारी एक आदत है,
जिसे हम बार बार करते है !
जो महकता है उसे को बुझा सकता है,
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है !
माना कठिनाई आने से आदमी
अकेला हो जाता है।
लेकिन कठिनाई आने पर ही अकेला व्यक्ति
मजबूत होना सीख जाता है।
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
खुश है तो एक बूँद भी
बरसात है,
दुखी मन के आगे,
समन्दर
की भी क्या औकात है.
जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ बनने का,
श्रेष्ठ पाने का।
लोग जरुरत के मुताबिक
इस्तेमाल करते है
और हम यह समझते है कि
लोग हमे पसंद करते है।
यही तो
भ्रम है ज़िन्दगी का
जीवन में “सुखी” रहने के लिए
दो “शक्तियों” का होना
जरूरी है।
पहली “सहनशक्ति” और दूसरी
“समझशक्ति”..
संसार में केवल मनुष्य
ही एकमात्र ऐसा प्राणी है,
जिसका जहर उसके
दांतों में नही,
बातों में है.
में इंसान को कभी
इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नहीं
दिखता!!….
इंसान एक दुकान
और जुबान उसका ताला।
ताला खुलता है,
तभी मालूम होता है कि;
दुकान सोने की है;
या कोयले की।
जो चीज़ गलत है वो
गलत है।
चुप रहकर कायर
बनने से
अच्छा है कि, वहाँ बोलकर
बद्तमीज़ बन जाओ…
बोलने से पहले सोचना जरूरी है
क्योंकि बोले गए शब्द केवल
माफ किये जा सकते है लेकिन
भुलाये नहीं जा सकते।
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं।
पर मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि उनके साथ अच्छा बनने के लिए
मैंने अपना बहुत कुछ गंवा दिया॥
किस्मत का तो मुझे पता नहीं
लेकिन मेरी मेहनत मुझे एक दिन
जरूर बनाएगी।
तन की सुंदरता
“न को आकर्षित
करती है,
जबकि
क”स्वभाव’ की सुंदरता
“हृदय” को आकर्षित
करती है!
आजकल रिश्ते तो “सूर्यमुखी” के
फूलों की तरह हो गए है; जिधर
ज्यादा “फायदा” मिले उधर ही घूम
जाते है..
बहुत बड़ा फ़र्क़ है
“अहंकार और संस्कार में”
अहंकार में हम
दूसरों को झुकाकर खुश होते हैं।
“और”
संस्कार में हम
स्वयं झुककर खुश होते हैं।
उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो..
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो
तो यकीन कर लो
की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़
नहीं सकता…
बहादुर होते है वो मर्द जो
गुस्सा आने में भी
औरतों से बात करने की
तमीज नहीं भूलते ।
उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो..
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो
तो यकीन कर लो
की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़
नहीं सकता…
जब आप अपने काम से काम
रखने लग जाते है, तब ये
दुनिया आपको घमंडी समझने
लगती हैं..
गलती चाहे किसी की भी हो
झुकता हमेशा वही है
जिसे रिश्ते की क़दर और
उसे निभाने की फिक्र हो..
जिन्दगी में अपनापन तो
हर कोई दिखाता है
लेकिन असली में
अपना कौन है
वो तो बस वक़्त ही
बताता है
दूध, दही, छाछ, मक्खन, घी
सब एक ही वंश के है, फिर भी
सबकी कीमत अलग है क्योंकि
श्रेष्ठता जन्म से नहीं, बल्कि
अपने कर्म, कला और गुणों से
प्राप्त होती है।
जिंदगी क्या है मत पूछो
संवर ठाई तो तकढीर
और बिखर गई तो
तमाशा है।
रिश्तो का अहसास
एक बेहतरीन पारिवरिक पंज है।
घमंड किसी का भी नहीं रहता,
टूटने से पहले गुल्लक को भी
लगता है कि
सारे पैसे उसी के हैं।
रिश्ते इसलिए भी नहीं
सुलझ पाते हैं क्योंकि लोग
गैरों की बातों में आकर
अपनो से उलझ जाते हैं।
रिश्तो में जब झूठ बोलने की
आवश्यकता महसूस होने लगे,
तब यह समझना की अब रिश्ता
सभाप्ति की ओर हैं !!
रेस चाहे गाड़ियों की हो या
जिंदगी की,, जीतते वही लोग हैं।
जो सही समय पर
गियर बदलते हैं…
जिंदगी को इतनी सस्ती भी
मत बनाओ कि दो कौड़ी के लोग
खेल कर कुर चले जाएं
कोई भी आदत इतनी बड़ी नही
होती कि आप उसे छोड़ नही
सकते,
बस अंदर से एक मजबूत
फैसले की देर है..!
चिंता इतनी कीजिए
कि काम हो जाए पर ,
इतनी नहीं कि
जिंदगी तमाम हो जाए ।,
मालूम सबको हैं कि
जिंदगी बेहाल है ।
लोग फिर भी पूछते हैं।
और सुनाओ क्या हाल है।
अहंकार उसी को होता है जिसे
बिना संघर्ष सब प्राप्त हुआ
है; जिसने अपनी मेहनत से
कुछ हासिल किया है; वही
दूसरों की मेहनत की कदर कर
सकता है..
चिंता इतनी कीजिए
कि म हो जाए पर ,
इतनी नहीं कि
जिंदगी तमाम हो जाए ।
रिश्ता वो नहीं होता,
जो दुनिया को दिखाया जाए…
रिश्ता वो होता है,
जिसे दिल से निभाया जाए…
अपना कहने से कोई
अपना नहीं होता !
अपना वो होता है
जिसे दिल से अपनाया जाए..!
लाइफ में हमेशा दो लोगों से दूर
रहना- बिज़ी और घमंडी
बिज़ी आदमी मज़ी से बात करेगा और
घमंडी मतलब से याद करेगा
ने देखा – 1 दिन पहले
अकेले चलना सीखो क्योंकि
सहारा कितना भी सच्चा हो एक
दिन औकात दिखा ही देता है।
चीज़ो की कीमत
मिलने से पहले होती हैं।
और इंसानो की
खोने के बाद.
ज्ञानी होने से शब्द
समझ में आने लगते
हैं, और अनुभवी होने
से अर्थ..
गीता में लिखा है।
जब इंसान की जरूरत
Bदल जाती है।
तब इंसान के बात करने का
तरीका भी बदल जाता है।
भरोसा जीता जाता
है, मांगा नहीं जाता,
ये वो दौलत है, जिसे
कमाया जाता है, खरीदा नहीं
जाता..
किसी को अपने ज़ख्म दिखाऊं
और मजाक बन जाऊं
बेहतर है अकेले रोऊं
और खुद संभल जाऊं।।
जीवन के 5 सच्चे मंत्र
दर्पण-
झूठ नहीं बोलने देगा।
ज्ञान-
भयभीत नहीं होने देगा।
सत्य-
कमजोर नहीं होने देगा।
प्रेम –
ईष्ष्या नहीं करने देगा।
विश्वास –
दुखी नहीं होने देगा।
बुरा वक्त सबसे बड़ा जादूगर
है क्योंकि यह एक ही पल में
सारे चाहने वालों के चेहरे से
नकाब हटा देता है।
सिर्फ दिखावे के लिए
अच्छा मत बनो,.वो परमात्मा
आपको बाहर से नहीं,
बल्कि भीतर से जानता हैं
दुनिया में वही शक्स
उदास रहता है.
जो खुदसे ज्यादा
दुसरो की परवाह करता है..
सुप्रभात
जो आपका गुस्सा
सहन
करके भी आपका ही
साथ दे उससे ज्यादा
प्यार आपको कोई
नहीं कर सकता।
जलील मत करना किसी फकीर को
अपनी चौखट पर, वो सिर्फ
भीख लेने नहीं, दुआ देने भी आता है…
अनपढ़ लोगों की वजह
से ही हमारी मातृभाषा बची हुई है।
साहब
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो
राम-राम बोलने में भी शरमाते हैं।
एक बाप की
हसरत उस वक्त
मुस्कुराती है।
जब ससुराल से
हंसते हुए उसकी
बेटी वापस आती है।
मदद मांगने जाओ तो
टालते है लोग,
बात पता लग जाए तो
उछालते है लोग,
बताना मत किसी को अपने
घर का हाल ऐ दोस्त,
अक्सर मौके का फायदा
उठा लेते हैं लोग!
लोग कहते हैं कलयुग आ गया है।
पर लाया कौन ?
स्त्री अपनी शर्म भूली, पुरुष अपने
संस्कार भूला, गुरु अपना धर्म भूला
और तो और इंसान अपनी इंसानियत
भूला।
गलत पासवर्ड”
जब गलत पासवर्ड से एक
छोटा सा मोबाइल नहीं
खुलता.. तो गलत कर्मों
से भाग्य के दरवाजे कैसे
खुलेंगे?
आजमाती है जिंदगी उसी को,
जो मुश्किल रास्तों पर
चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसीकी होती है,
जो हारकर भी
मुस्कुराना जानता है..
उस सुख का त्याग
कर देना चाहिए,
जो किसी के दुख का
कारण बनता हो !!
किसीको दुख देकर
कभी खुशियों की उम्मीद ना करना,
खुशियाँ उनको मिलती है जो
हमेशा खुशियाँ बाँटते है !
जिसमें सच बोलने का साहस अधिक
होता हैं, अधिक नफ़रत का पात्र भी वही
बनता हैं।
किसी को परेशान
देखकर अगर आपको
तकलीफ होती है
तो यकीन मानिए
“ईश्वर ने” आपको
इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की है।
कोई कितना भी बोले
अपने आप को शांत रखो
क्योंकि
धूप कितनी भी तेज हो
समुद्र को सुखा नहीं सकती।
परवाह करने वाले ढूंढ़िये,
इस्तेमाल करने वाले तो खुद
आपको ढूंढ लेंगे ।
सत्य वचन
कच्चे मकान देखकर किसी से रीश्ता ना
तोड़ना क्योंकि मिट्टी की पकड़
बहुत मज़बूत होती है औट
संगमटमट पट तो अक्सट पैट फिसलते हैं।
रूपया कितना
भी गिर जाएं
इतना कभी नही
गिरता
जितना रूपये
के लिए
इंसान गिर
जाता है।
तुलसी को कभी वृछ न समझें
गाय को कभी पशु न समझें और
माता-पिता को कभी मनुष्य न समझें
क्योंकि ये तीनों तो
साक्षात भगवान का रूप है।
चेहरा चाहे कितना भी सुंदर हो,
अगर जुबान कड़वी हो,
तो लोग मुंह फेर ही लेते हैं।
क्योंकि जुबान की सुंदरता,
चेहरे की सुंदरता से कहीं बढ़कर है।
मां बाप का डांट, गुस्सा हर किसी को बूरा लगता
है लेकिन जो इनके मार्गदर्शन पर चलता है वो ही
जिंदगी में कुछ बड़ा करता है।
खुशी देने वाले भले ही
हमेशा अपने नहीं होते,
लेकिन दर्द देने वाले हमेशा
अपने होते है।