175+ Fake Love Shayari in Hindi | झूठा प्यार शायरी

“Fake Love Shayari: Unmasking the Illusions of Affection” is a compilation of poetic expressions that delve into the complexities of love that turns out to be insincere and superficial. This anthology uncovers the layers of emotions experienced when one realizes that the affection they believed to be genuine was, in fact, a façade. Through poignant verses and evocative imagery, these Shayaris offer solace and understanding to those who have grappled with the disappointment of false affection. Each piece is a testament to the resilience of the heart, the courage to confront deception, and the power of self-discovery. “Fake Love Shayari” is not only a mirror to the complexities of human relationships but also a reminder that one’s worth is not defined by the authenticity of another’s emotions.

Fake Love Shayari

उनके लिए तो दिल तोड़ना
शीशे के ग्लास तोड़ने जैसा है.

हमें आज भी ये यकीन नही,
झूठा था तेरा प्यार,
और झूठे थे तुम..

उनके प्यार के नाटक में,
मेरा दिल बेचारा टूट गया.

दिल तोड़ने वाले सुनता जा
तुझे कही ना प्यार मिलेगा
मर जाएगा तू भी सैया जब
तुझे झूठा प्यार मिलेगा.

प्यार तो उसे किसी और से था,
मै तो बस एक मोहरा बनाया गया.

मेरा प्यार ठुकरा के
तुम किसी और को चाहने लगे हो,
नजदीकियां मिटा के हमसे
तुम दूर जाने लगे हो.

प्यार तो बस एक बहाना था,
उसे बस अपना दिल बहलाना था.

हमें आज भी ये यकीन नही,
झूठा था तेरा प्यार,
और झूठे थे तुम.

बस एक तू ही मेरी थी,
वो भी अब किसी और की हो गई.

मुझे बस इतना बता दो,
इंतजार करू या बदल जाऊं,
तुम्हारी तरह.

सबके लिए टाइम है उसके पास,
बस मुझे छोड़ के.

हमे तड़पा के अगर,
तुम्हे खुशी मिलता है,
तो खुदा तुम्हारी खुशी..
कभी कम न होने दे.

मेरा दिल और मेरे सपने,
दोनो एक साथ तोड़ के चले गए.

हमने मजाक में क्या कह दिया,
छोड़ दो साथ मेरा..
वो झटक के चल दिए हाथ मेरा.

तुम्हे तो हमसे सिर्फ बातों में प्यार था,
दिल तो कही और लगा बैठे थे.

उसने तो पहले मुझे,
❤️ दिल से हराया,
फिर जिंदगी से.

प्यार हमारा अधूरा रह गया,
पर टाइम पास तेरा पूरा हो गया.

जब तुम्हे हमसे प्यार नही था तो,
तुम्हे मेरी जिंदगी में आना ही नहीं था.

खुदकुशी करना किसी का शौक नहीं
जब कोई अपना जिंदगी में बहुत
रुला देता है तब ऐसा होता है.

दिल में चाहे कितना भी दर्द हो,
लेकिन देने वाला दिल में ही रहता है.

वो नाटक करते रहे,
और हम इसे जिंदगी का
असलियत मान बैठे.

जिन्हें हम जान से ज्यादा
प्यार करते है,
अक्सर दगाबाजी वही करते है.

कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के अलावा मांगा ही क्या था.

दिल लगाना तो आसान है,
उसे निभाने सबके बस की बात नहीं.

चुप चाप गुजर जाना
अपना चहराफिर कभी मत दिखाना
खो दिया अब तुमने मुझे
दुबारा कभी लौट कर ना आना,

Love Shayari

कोशिश तो बहुत की मैने
रिश्ते संभालने की
पर जिन्हें कदर ही नही
उसे कौन रोक सकता है.

जब दो इंसान के बीच कोई
तीसरा आ जाए तो
दूरियां बढ़ने लगती है.

वो मुझसे बिछड़ के अब तक न रोया.
कोई तो होगा हमदर्द उसका,
जिसने मेरी याद तक न आने दी.

प्यार में डूबे कितने आशिक
घर बार सब भूल गए
दोस्त यार से संभले नही
वो गम में इतना डूब गए.

मेरे अलावा अब काफी लोग है,
उसकी जिंदगी में..
अब मैं रहूं या ना रहूं,
कोई फर्क नहीं पड़ता.

अब रिश्ते भी खामोशी की
तरह होने लगे है..
एक बात से ही टूट जाते है.

आजकल के रिश्ते मतलब से जुड़ते है,
इश्क होने के बाद अलग हो जाते है.

अगर पता होता कि “अंजाम-ए-इश्क”
इस कदर तड़पाएगा, तो हम कभी इश्क न करते.

अब डर नहीं लगता कुछ खोने को,
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है.

झूठी मोहब्बत ने हंसते हुए,
इंसानों की दुनिया उजाड़ दी.

मोहब्बत करने का “अंजाम” यही होता है,
बेवफाई का मारा “आशिक” उम्र भर रोता है.

दुनिया का यही दस्तूर है साथ
वह तक मतलब जहा तक.

Leave a Comment