100+Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye | जन्मदिन की शुभकामनाएं

Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye (जन्मदिन की शुभकामनाएं) – जन्मदिन हर इंसान के लिए एक खास दिन होता है । जिस दिन हमें दोस्तों से ढेरों गिफ्ट्स और बड़ों से प्यार और आशीर्वाद मिलता है । जन्मदिन एक खुशी का दिन होता इस दिन को हमें धूम धाम से मनाना चाहे यह दिन हमारे लिए एक याद गार दिन होता है जिसे हम हर साल मानाते हैं यह दिन हमारे लाइफ का बहुत खास दिन होता है हमें अपने जन्मदिन पर खुस रहना चाहे ताकि हमारा हर एक दिन खुशी से जाये ।
इसी लिए हम आपके लिए आज Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye, Birthday Shayari, Images आदि जिनको आप किसी के Birthday पर शेयर कर सकते हो या आप अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ।

Janamdin ki Shubhkamnaye

मैं आज आपके जन्मदिन पर आपको,

बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ,

आपका दिन मंगलमय हो !

सूरज रोशनी लेकर आया,

और चिड़ियों ने गाना गाया,

फूलों ने मुस्कुराते हुए बोला,

मुबारक हो आपका जन्मदिन आया !????

हर किसी का आप पर विश्वास खरा हो,

आपका जीवन ढेर सारी खुशियों से भरा हो !

Wish You Happy Birthday ????????

आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने,

दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ,

इस जन्मदिन पर सच हो जाएं,

यही है हमारी शुभकामनाएँ !

आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं !

सर पर बनकर साया भगवान,

तुम पर सदा प्यार बरसाएं,

मेरी तरफ से आपको,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था,

ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर,

बनाया था “जन्मदिन मुबारक हो”????

फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,

खुशी झलकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको !

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,

भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हे,

बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,

लाखों लाखों प्यार तुम्हे,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

जीवन का हर पल सुख दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,

दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको !

हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,

खिलते रहें आप लाखों के बीच,

रोशन रहें आप हजारों के बीच,

जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच !

जन्मदिन की शुभकामनायें !

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,

टलती रहें सदा आपकी बलाएं,

इसी दुआ के साथ आपको,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

निया की खुशियाँ आपको मिल जायें,

अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,

चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,

ख्वाबों की हर मंज़िल तुम्हारे कदमों में हो !

आपका जन्मदिन है मेरी दिल से शुभकामनाएँ !

तुम जियो हजारो साल,

साल के दिन हो पचास हजार,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो ये जन्मदिन आपको,

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !

फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,

झरनों सा तराना आपकी आवाज में रहे,

आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,

आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे !

तू मेरा यार नहीं तू है मेरा संसार,

आज है शुभ दिन !

Happy Birthday मेरे यार !

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,

खुशियाँ चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और,

आशीर्वाद हमारा !

जन्मदिन की शुभकामनाएं !!

जन्मदिन के खास लम्हे मुबारक

आँखों में बसे नए ख्वाब

मुबारक ज़िंदगी जो लेकर आई है

आपके लिए वो तमाम

खुशियों की हँसी सौगात मुबारक !!

हर साल ही ये दिन आए, हर साल ही हम सब गाएं।

जन्मदिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।

दुनिया की सारी खुशियाँ मिले आपको,

खुदा से रहमत और प्यार❤️मिले आपको,

आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,

दुआ है उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान !

????????Happy Birthday????????

साल भर में सबसे प्यारा होता है एक दिन,

100 दुआए दे रहा दिल तुमको आज के दिन,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

जीवन का हर पल सुख दे आपको,

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,

जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,

दुआ करते है खुदा वो जिंदगी दे आपको !

????Happy Birthday????

Leave a Comment