Ignite your spirit with our collection of 100+ Jalane Wale Status in Hindi. These fiery status updates will leave a lasting impact, showcasing your confidence and resilience in the face of jealousy and negativity. Let your words reflect your strength, determination, and the ability to rise above those who try to bring you down. Our Jalane Wale Status in Hindi are designed to inspire and motivate, reminding you to stay focused on your goals and not let the opinions of others dim your shine. Embrace your uniqueness and let your success be the perfect response to those who try to burn you. Explore our collection and let your Jalane Wale Status set the stage for your unstoppable journey.
Jalane Wale Status
जो लोग हमें कामयाबी की दुआ दिया करते थे,
आज वो ही हमसे जलने लगे है !
वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है !
जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है,
हम भी तुम्हे बुझने नहीं देंगे,
क्योंकि यह हमारा काम है !
मुझसे नाराज रहने वाले लोग,
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझपर,
क्यूँकी ओही सबसे ज्यादा जलते हैं मुझसे !
हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है !!!
जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
यह तो शुरुवात है अभी पूरी कहानी बाकी है।
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
अरे भाई कोई 112 पे फ़ोन करो,
लोग जल ही बहोत रहे है !
जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने,
सामने सब Sweet हैं !!
माना कि तुम्हे भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका,
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है !
Jalane Wale Status in Hindi
आज कल लोग आग से कम,
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते है !
किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं,
क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते है !
मैं अपनी मेहनत से बना हूँ !
तुम क्यों अंदर से जलते हो !
अब आये हे दुनिया में तो यह करके जाना है !
हमसे जलने वालो को थोड़ा और जलना है !
एक दीये ही है जो रात में जलते हैं !
वरना जलने वाले तो दिन रात जलते है !
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान में,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में !
आजकल हमें डुबाने की,
नाकाम कोशिशें वही कर रहे हैं,
जिन हरामखोरों को तैरना,
हमने ही सिखाया था !!
तुम बस अपनी मंजिल पे ध्यान दो,
लोगो के तो लगती रहेगी,
आगे आग और पीछे मिर्ची !
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता,
नहीं होता हम कदम वहा रखते है,
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
गजब कर रहे हो जलने वालो,
अब हमारी खामोशी से भी जलने लगे हो !
ज़िन्दगी में कुछ अच्छा दुसरो के लिए,
भी कर दिया करो मैंने दिए से सीखा है,
खुद जलकर दुसरो को उजाला देता है !
थारी भाभी प एक छोरे न Comment क़र दिया,
पर उस बैरन न भी चाला पाड़ दिया न्यू बोली,
भाई तेरी नई नई बदमासी स पर तेरा जीजा पुराना पापी स..!!
थोड़ा गात में रहा करो, माम महात्मा गांधी के असूला प नी जिया करदे,
माम रुपिंदर गांधी के असूला प जिया करा..!!
मुझसे जलनेवालों को लोग कहते है कि उनसे
जलो मत उनकी बराबरी करो लेकिन मै मेरे
जलनेवालों को कहता हूँ आप सिर्फ जलो क्यूंकी
आपकी मुझसे बराबरी करने की औकात नहीं है।
दिल मे गमों की आंधी समाई हुई है फिर भी
हसकर जीते है हम, भले ही आज वक्त बुरा है
हमारा आज नहीं तो कल अपनी ताकत उन्हे
जरूर दिखाएंगे हम।
मै अकेला काफी हूँ मेरी तकदीर लिखने के लिए,
मुझे जरूरत नहीं उन लोगों की जो सिर्फ मदद
करने का नाटक करते है पर करते कुछ नहीं है।