100+ Sachi Bate | सच्ची बातें स्टेटस

Unlock authentic expression with Sachi Bate Status! Discover a treasury of 100+ Sachi Bate Status and relatable statuses that mirror your thoughts and feelings. Our curated collection empowers you to connect, resonate, and communicate with depth on social media. From introspective reflections to light-hearted moments, find the perfect words to capture any mood. Whether it’s updating your profile or sharing relatable insights, Sachi Bate Status equips you to express yourself effortlessly. Join us in embracing true, heartfelt communication in the digital age!

Sachi Bate Status

सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा,
दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी !

एक मुस्कान दुनिया को बदल सकती है,
और इसे और उज्ज्वल बना सकती है !!

हम अपने विचारों से आकार लेते हैं,
जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं !

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म इज्जत खत्म !

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!

इंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता है !!

किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है,
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते !!

मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है,
तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है !

साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!

तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है,
और मन जीना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है !

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!

लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा !

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !

Best Status For WhatsApp

किसी के इतना करीब भी मत जाओ,
कि उसके जाने से आप,
खुद के करीब ना रहो !!

खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि,
खुशियों को शोर पसंद नहीं !

हजार चाहने वालों से !
एक निभाने वाला बेहतर है !!

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !

बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए !!

कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह आपकी,
बहुत करते है वह इंसान बहुत सच्चे होते हैं !!

दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल,
और जुबान का कम इस्तेमाल,
आदमी को एक बहतर इंसान बना देता है !

कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि
हमारी जिंदगी खराब न हो !!

पैसों की गर्मी !
अक्सर रिश्तों को जला देती है !

परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !

Sachi Bate Status

हित चाहने वाला पराया भी अपना है,
और अहित करने वाला अपना भी पराया है !

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !

जो आपसे बात करना बंद कर देता है,
वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है !

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !

बुराइयां ढूढंने का शौक है तो,
शुरुआत खुद से ही कीजिए,
दूसरों से नही !

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है ।

दुनियां को चाहे आग लगा दो,
पर माँ बाप को कभी धोखा नहीं देना !

वेद पढ़ना आसान हो सकता है,
पर किसी की वेदना पढ़ना आसान नही !

2024 Best Status

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !

टुटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन,
जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !

किस्मत से फैसले नहीं बदलते लेकिन,
फैसले से किस्मत एक दिन जरूर बदलती है !

Leave a Comment