Mahadev Quotes, a compilation of profound and inspiring sayings attributed to Lord Shiva, offers a glimpse into the boundless wisdom and devotion of the revered deity. As one of the principal deities in Hinduism, Lord Shiva’s teachings and philosophical insights have left an indelible mark on the hearts and minds of millions of devotees. One of the recurring themes in Mahadev Quotes is the importance of introspection and self-awareness. Shiva’s teachings emphasize the need for individuals to delve deep within themselves, seeking the divine presence that resides within every soul. Through introspective quotes, Lord Shiva invites seekers to understand their true nature and attain inner peace. Devotion, a central tenet of Lord Shiva’s worship, is beautifully expressed through these quotes. They portray Shiva as the epitome of love and compassion, welcoming all beings into His divine embrace. The significance of devotion, or Bhakti, in attaining spiritual liberation is eloquently conveyed through these verses, inspiring devotees to surrender their ego and merge with the Supreme. The concept of time, death, and eternity is also explored in Mahadev Quotes. Shiva’s cosmic dance, the Tandava, symbolizes the eternal cycle of creation and destruction.
Mahadev Quotes
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान , में तो भस्मधारी हूँ ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार , में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ !
ना जाने किस भेष में आकर , काम मेरा कर जाता है,
में जो भी मांगू मेरा महादेव , वो मुझको चुपके से दे जाता है !
सारा ब्रम्हांड झुकता जिसकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में !
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने , स्वार्थ से भरी पायी है,
प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है !
शिव से जुड़कर अब और किसी से न जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अब अपनी जिंदगी बिताएंगे !
शमशान जिनका ठिकाना है, भांग का वह दीवाना है ,
काल जिसका दास है वह महाकाल सर्वव्याप्त है !
मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !
महाकाल तुमसे छुप जाये मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति ही मेरी पहचान है, वरना मेरी कोई औकात नहीं !
जो समय की चल है अपने भक्तों की ढाल है ,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल है !!
बावरे दिल में नामुमकिन सा प्रेम पाल रही हूँ में ,
सही से शिव सा नहीं, शिव से शिव को मांग रही हूँ !
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार ,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार !
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी ,
जीवन के बाद मृत्यु तुझे महाकाल से मिला देगी !
किसी ने मुझ से पूछा इतने खूबसूरत नहीं हो ,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं !
Best Mahadev Quotes in Hindi
कोई दौलत का दीवाना है , कोई शोहरत का दीवाना है ,
शीशे सा दिल है मेरा , मई तो सिर्फ महाकाल का दीवाना हूँ !Mahadev Quotes in Hindi
भोले तूने तो साड़ी दुनियां तारी, कभी मेरे सर पर भी रख के हाथ कह दे,
चल बेटा आज तेरी बारी है !
ठण्ड उनको लगेगी , कर्मों में दाग है ,
हम तो भोले के भक्त है भैया , हमारे सीने में तो आग है !
कृपा जिनकी मेरे ऊपर , तेवर भी उन्ही का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने , महाकाल उनका नाम है !
सबसे बड़ा तेरा दरवार तू ही सबका पालनहार है ,
सजा दे या माफ़ी दे महादेव , तू ही हमारी सरकार है !
कैसे कह दू कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी !
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का ,
काल उसका क्या बिगाड़े , जो भक्त हो महाकाल का
चेहरे पर मुस्कान हाथों में त्रिशूल है, में तो सही का भक्त हूँ,
इनकी आराधना मेरे जीवन का मूल है !
क्या धन क्या संम्पति सब यही रह जायेगा,
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जायेगा !
महादेव मैंने अबतक की , जिंदगी में बस यही जाना है,
बहुत दर्द सहना पड़ता अगर ख़ुशी को !
मुझे किसी साथ नहीं चाहिए ,
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !
वह अकेले ही दुनिया में मुर्दे की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वह कालो के कल महाकाल कहलाते हैं !
अरे खाक मजा है जीने में ,
जबतक महाकाल ना बसे हो सीने में !
काल के आघात को हसते हसते सह जाता है,
उस बन्दे पर भोले बाबा सदैव अपनी कृपा बरसता है !
में चूम लूँ मौत को अगर , एक प्रार्थना वो मेरी स्वीकारती हो ,
बस मेरी चिता की राख से , बाबा महाकाल की भस्म आरती ही !
जिस समस्या का ना कोई उपाय ,
उसका हल सिर्फ ॐ नमोः शिवाय !
हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल है यहाँ श्रीराम के शेर पालते हैं !
Mahadev Quotes in Hindi 2024
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल है !
सोमवार की दिन बहुत खास है ,
क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है !
क्या मांगू में भोले तुमसे , तुमने सबकुछ बक्सा है,
मेरे हिस्से का उसको देना , जो देना जो डेन डेन को तरसा है !
महादेव के दरबार में दुनियां बदल जाती है ,उसकी रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है ,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उअसकी तकदीर बदल जाती है !
चिलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ए दोस्त ,
इतिहास उठा कर देख ले , महाकाल ने जहर पिया था , गांजा चरस नहीं !
हम महाकाल के नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहनेवाले कुछ भी कहें, हम तो महाकाल के दीवाने है !
अनजान हूँ अभी ,धीरे धीरे सीख जाऊंगा ,
पर किसी के सामने झुककर पहचान नहीं बनाऊंगा !
मेरी एक आह की आपको खबर हो जाती है ,
एक पल के लिए भी नाम लूँ हर मुश्किल हल हो जाती है !
दिखावे कि मोहब्बत से दूर रहता ,
इसीलिए महाकाल के नशे में चूर रहते हैं !
शिव से ही श्रृष्टि है,
शिव से ही शक्ति है,
अति आनंद सिर्फ शिव भक्ति है।
ॐ नमः शिवाय
मृत्यु का नाम काल है,
अमर सिर्फ महाकाल है,
मृत्यु के बाद सारे कंकाल है,
चिंता भस्म धारण करते त्रिकाल है।
हर हर महादेव
राम भी उसका और रावण उसका,
जीवन उसका और मरण भी उसका,
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
ॐ नमः शिवाय
मौत भी खड़ी रह जाए देखकर उसको,
जिस पर चन्द्रमा जड़ा है,
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे हुए,
वो समशान में खड़ा है।
हर हर महादेव
तू ही माता पिता तू ही संसार है,
तू ही जीवन तू ही मृत्यु है,
तू ही बंधन तू ही मोक्श है,
वो शिव है वो शिव है।
ॐ नमः शिवाय