Celebrate the joy of love and commitment with our collection of 100+ Engagement Wishes. These heartfelt and warm wishes are perfect for congratulating the happy couple on their special milestone. From sweet and sincere messages to blessings for a blissful future, our collection offers a wide range of engagement wishes to express your love and happiness for the couple. Whether you’re looking for a thoughtful card message or a heartfelt social media post, our engagement wishes are sure to convey your warmest congratulations. Share in the couple’s excitement and wish them a lifetime of love, happiness, and cherished memories as they begin their journey together.
Explore our collection and join in the celebration of love and commitment with these beautiful engagement wishes.
Engagement Wishes
सगाई तो बस शादी के बंधन की शुरुआत है,
दोनों में इतना प्यार हो तो फ़िक्र की क्या बात है,
सगाई की शुभकामनाएँ !
आज हुई है मेरी बहना की सगाई,
मैं देता हूं दिल से बहुत-बहुत बधाई !
आप दोनों का भविष्य खुशियों और प्यार से भर जाए,
बस इतनी चाह है सब लोगों की दुआएँ जरुर असर लाए !
आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से,
कोई दुआ माँग लीजिये,अपने प्यार और,
यकीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये !
शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर !
मेरे दिल की ख़ुशी मेरे चेहरे पर नजर आएगी !
जब सारी दुनिया के सामने आपसे सगाई होगी !
Happy Engagement.
आने वाले साल आप दोनों के लिए आशीर्वाद,
प्यार और खुशियों से भरे रहें !
Happy Ring Ceremony
हमसफर के साथ नए सफर के पहले कदम की,
ढेर सारी बधाइयाँ !
Happy Engagement
छोटी सी एक रस्म कीमत महंगी पड़ गयी,
अंगूठी उँगली में रही साँसे गिरवी हो गयी !
सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं !
सच्चे प्रेमी की यही पहचान है गिले,
शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है !
Happy Engagement.
जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं !
सगाई की सुभकामनाएं !
आने वाले साल आप दोनों के लिए आशीर्वाद,
प्यार और खुशियों से भरे रहें !
Happy Engagement
सगाई पर शायरी
सगाई से लेके शादी तक के सफ़र में,
आप दोनों जिन्दगी में बड़े सपने देखे,
और शादी के बाद आप दोनों मिलकर,
उन्हें पूरा करे और भगवान आपकी मदद करे !
Happy Ring Ceremony
आपकी सगाई का मौका है,
दिन भी सही है और जज़्बात भी,
खुश रहे आप दोनों हमेशा,
ये दुआ है हर दिन और रात की !
आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर,
दिल से शुभकामनाएं भेज रहे हैं,
आपको जिंदगी की वो सारी खुशियाँ मिले,
जो आप खोज रहे है !!
बस इतनी सी करते है भगवान से फरियाद,
जिस से हो रही है तुम्हारी सगाई,
तुम दोनों जीते रहो हजारो साल !!
ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।
. जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं।
उस मुकाम पर अब आ गई है जिंदगी तुम्हारी,
जहां से सफर को मिलेगी एक नई मंजिल तुम्हारी,
रखना उसकी खुशी का ख्याल जो लाई है जिंदगी में हंसी तुम्हारी।
हैप्पी इंगेजमेंट।
तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है।
खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना।
तेरी हर सांसों पर बस एक नाम उसका हो,
जब भी खुशी होठों को चूमे तो सारे जज्बात तुम्हारे हों।
हैप्पी इंगेजमेंट।
ए दोस्त! शादी -शुदा जिंदगी की पहचान सुनो,
हर दम दिल न तोड़ूंगा तुम्हारा ये कहो,
शिकवे-गिले को भुलाकर हरदम कहो,
मेरे जीवन में सबकुछ सिर्फ तुम हो।
शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर।
Engagement Wishes in Hindi
नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा,
यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा,
जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा।
हैप्पी लाइफ अहेड दोस्त!
कड़ी धूप में छांव की तरह,
अंधेरे में रोशनी की तरह,
साथ देते रहना एक दूसरे का,
सीप में जैसे मोती की तरह।
खुदा करे तुम दोनों हमेशा ऐसे ही रहो साथ,
तुम दोनों का रिश्ता हमेशा छुए आकाश,
तुम्हारी पूरी जिंदगी हो खुशियों भरी,
न कभी कम हो तुम दोनों के जीवन का प्रकाश,
नई जिंदगी के लिए लख-लख बधाई दोस्त!
जब कभी भी दो लोगों में प्रेम का आगमन होता है,
तो उनका संसार बहुत ही खूबसूरत होता है,
आज तुम दोनों भी प्रेम-बंधन में बंधने जा रहे हो,
इसकी तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।