100+ Best Mafi Shayari in Hindi: Explore a collection of sincere and heartfelt apologies through our Shayari Mafiassortment. These verses beautifully convey the essence of seeking forgiveness and making amends. From regretful moments to acknowledging mistakes, these shayari capture the humility and depth of remorse. Whether you’re seeking to mend relationships or reflect on personal growth, this compilation offers a range of emotions that express the power of saying sorry.
Immerse yourself in the world of redemption through these eloquent words and let them pave the way for healing and understanding.”
Best Mafi Shayari
इश्क मे तकरार होना जरूरी है,
तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है ।
i am sorry
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो !
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो !
I am Sorry
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये,
माना गलती हुई हैं हमसे,
अब माफ़ भी कर दो !
मुझसे माफी मांग कर देख लो,
गले न लगा लूँ तो कहना !
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या !
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा !
I am Sorry
ऐसे खामोश न हो तुम,
जो दोगे सजा जो भी होगी कबूल हमें ।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है !
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ,
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो,
गिले-शिकवे मिटा कर अपना दिल,
और मन साफ कर लो !
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते ।
माफी मांग लिया करो बिना गलती के,
कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते !
गलती हो गयी माफ़ कर दे,
दोस्त के साथ इन्साफ कर दे,
मेरी दोस्ती की है तुझे कसम,
कर दे ये गिले-शिकवे खतम ।l
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।
जो गलती हमने की है,
उसकी सजा दे देना मगर प्लीज नाराज मत होना !
मैंने किया है गुनाह दोस्त मुझे माफ़ करना,
तू कभी मुझसे नाराज न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !
हम से तू नाराज है किस लिये बता तो जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू कभी,
माफ करने का भी मौका दो !
तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी ना रहेगी !
नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा,
यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो,
दिल पर पत्थर रखा,
हमेशा कहा अब हमें माफ कर दो !
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
उस शख्स की दर्द-ए-इश्क में तुम रोते हो,
होता गलत हर वक्त वो तो,
माफी तुम क्यो मांगते हो !