महादेव शायरी वह अद्भुत शब्दों का जादू है, जो शिवभक्तों के दिल की गहराइयों से निकलता है। इसमें श्रद्धा, प्रेम और भक्ति का अनोखा संगम होता है। महादेव की महिमा का बखान करते हुए ये शायरी न केवल आत्मा को सुकून देती है, बल्कि जीवन के कठिनाईयों में आशा का दीप जलाती है। हर शेर में शिव के असीमित प्रेम और शक्ति का अहसास होता है, जो हमें साहस और प्रेरणा से भर देता है। महादेव शायरी | Mahadev Shayari
महादेव शायरी
मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए!
खुशबु आ रही है कही से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महाकाल के दरबार की!
जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
वो सुकून है महाकाल के दरबार में!
डर नही है मुझे किसी काल का,
क्योंकि मैं भगत हूँ महाकाल का!
Mahadev Shayari In Hindi
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय!
आसान नहीं है नीलकंठ हो जाना,
विष को गले में रखकर चेहरे पर भोलापन लाना!
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल!
भस्म धारी देव मेरे, कुंडल जिनके कान मैं,
मौत से मैं क्यु डरु, जब बाबा बैठे स्मशान मैं!
दिल को सुकून तब मिलता है,
जब आंखों के सामने भोलेनाथ दिखता है!
Mahadev Ki Shayari
लोग कहते हे क़ि मै बावली हूँ,
पर वह क्या जाने मै तो मेरे महादेव की लाड़ली हूँ!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है!
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का!
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते हैं!
Mahadev Hindi Shayari
झुक नही सकता मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को मै वही महकाल का भक्त हूँ!
झुकता नहीं शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे!
हैसियत मेरी छोटी है मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊँ क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा है!
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ महाकाल!
जिसमे तुम नहीं ख्वाहिश मेरी अधूरी है,
जिस दिन तुम मिल गए महादेव ये जिंदगी मेरी पूरी है!
किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल अब शिव ही मेरा रास्ता!
Mahadev Shayari Hindi
तलाश ना कर मुझे जमीन-आसमान मैं,
अगर तेरे दिल में नहीं हूँ तो कही नहीं हूँ मैं!
ना आज मिले ना कल मिले,
शिव-शंभू तो हर लम्हें हर पल पल में मिले!
थामें रहो महादेव का हाथ,
मौत तक देगें वो तुम्हारा साथ!
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है!
भांग से सजी हैं सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल!
Mahadev Love Shayari
दिल खुशी से मचल जाता है,
जब महादेव का सोमवार आता है!
कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना!
हम महाकाल के भक्त हैं,
नया साल नहीं शिवरात्रि मनाएंगे!
शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है हालात कैसे भी हो,
पर जुबां पर हमेशा महाकाल का नाम रखते है!
महाकाल का भक्त हु भैया,
ज्यादा इज्जतदेने की आदत नही है!
Shayari Mahadev
मेरे महादेव तुम्हें कहीं और तलाशु भी
कैसे जब तुम बसते ही मेरी रूह में हो!
जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं!
सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम महादेव की खोज में है!
ना वो कलम रखते हैं, न वो किताब रखते है,
फिर भी मेरे महादेव पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं!
Mahadev Par Shayari
नहीं पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे जाना है?
महादेव ही मेरी मँजिल और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है!
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया!
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर!
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है,
प्यार की खुशबू मैंने सिर्फ मेरे महादेव के चरणों में ही पायी है!
जो करते है दुनिया पे भरोसा वह चिंता में होते है,
जो करते है महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते है!
प्यार में बर्बाद हुए लोग अचानक से,
महाकाल के दीवाने हो जाते हैं!
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी शोख़ खतम हो जाते है,
बस वहीं से महादेव के भगतो का राज शुरू हो जाता है!
Mahadev Attitude Shayari
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ!
बड़ा थका हारा हूं अपनी गोद में सुला ले,
बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले!
महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं!
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ!
सब्र करना दिल को थाम लेना तुम,
वो सब संभाल लेगा महादेव का नाम लेना तुम!
चले आओ अब महादेव कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूँ मेरे हर दर्द की दवा तुम हो!
खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद!
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
जो पल में बदल दे सृष्टि को वो ही तो महाकाल हैं!
मुझे नहीं चाहिए उससे अच्छा महादेव,
मुझे उसके साथ ही रहना है आपकी तरह!
तेरी बनाई दुनिया में मुझे तुझ सा,
कोई मिला ही नहीं मेरे महादेव!
महाकाल का नारा लगाकर हम संसार में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महाकाल के भक्त आ गए!
बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो शिव है!
तेज धुप में छाव की छाया,
बाकि सब महादेव की माया!
रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,
महादेव का नाम लेने से ही मेरी पहचान हो गयी!
तुम धन्य हो महादेव कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती मे बसा कर आप रहे बीराने में!
महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा!
केदार की घाटी और मौसम सुहाना,
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना!
हे भोलेनाथ मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले ले,
हे भोलेनाथ मेरे जीवन को सफल कर दे!
इश्क और सुकून एक साथ पाना है,
उस पागल के साथ मुझे केदारनाथ जाना है!
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का दुख जब तक है
इस शरीर में दम महादेव के चेले रहेंगे हम!
मेरी किस्मत का फैसला तो उसी दिन हो गया,
जिस दिन बाबा महाकाल की भक्ति में मेरा दिल खो गया!
माना कि संकट बड़ा है लेकिन
हमारे साथ भी डमरु वाला खड़ा है!
एक आप ही हो महादेव जिसको दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं पड़ती!
वो दौलत का जोर लगाते रहे,
और हम भोले का शोर मचाते रहे!
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर कर महादेव का नाम लिया करो!
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं,
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं!
हम महादेव के दिवाने है तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है जहाँ शेर करते दंगल है!
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार!
परवाह नही मुझे किसी के साथ की,
जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की!
छोड़ दिया मैंने लोगों से उम्मीद रखना,
जो नसीब में होगा वो महादेव खुद देंगे!
अकाल मृत्यु वो मरे काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल का!
जो परिस्थितियों से टूट गया वो रास्ते का कंकड़ है,
और जो नहीं टूटा वो मेरा भोले शंकर है!
जिंदगी में एक ऐसा हमसफर खोज रहा हूँ,
उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ!
बस एक इच्छा मेरी भी पूरी हो,
शिव शक्ति के जैसी अपनी भी जोड़ी हो!
हाथों की लकीरों में तेरा नाम दीखता हैं,
ऐ मेरे महादेव मुझे ख्वाबों में तेरा धाम दीखता हैं!
गरीब को दिया दान और मुँह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता!
उनके पास कुदरत, भूत और देव रहते है,
यू ही नहीं उन्हें देवो के देव महादेव कहते है!
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो!
शांत करने काली को रुद्र बन गये,
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये!
मेरे जिस्म जान में सिर्फ भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं,
आज अगर मैं खुश हूं तो यह अहसास भी तुम्हारा है!
एक यही एहसास कितना सुकून देता है,
कि कोई जाने या ना जाने लेकिन मेरे महादेव सब जानते हैं!
मेरे महादेव अकेले ही पुरे संसार में भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो देवो के देव महादेव कहलाते है!
जो समय की चाल है अपने भगतो की ढाल है,
पल में बदल दे सुष्टि वो महाकाल हैं!
जो दिल को अच्छा लगे वो मैं करता हूँ,
मैं भोले के लिए जीता हूँ भोले के लिए मरता हूँ!
अगर समय खराब हो तो,
रास्ते में पड़े पत्थर भी चोट देते हैं!
जिंदगी अगर फाइन है तो समज लो,
उसमे जरूर महादेव के साइन हैं!
ये उदासी वाले दिन कभी तो ढलेंगे,
फिर काशी तो क्या केदारनाथ भी चलेंगे!