पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। इसमें प्यार के साथ-साथ नोकझोंक भी खूब होती है। रूठने-मनाने का दौर पूरी उम्र चलता रहता है। इस रूठने-मनाने में पति तो आसानी से अपनी गलती मान लेते हैं, लेकिन जब कभी गलती पत्नी की हो, तो पत्नियों के लिए सीधे तौर पर सॉरी बोलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मॉमजंक्शन का यह आर्टिकल पत्नियों की इस परेशानी को कुछ हद तक कम कर सकता है। यहां हम पति को मनाने के लिए 100 से ज्यादा सॉरी मैसेज, कोट्स, स्टेटस और शायरी लेकर आए हैं। ऐसे में पत्नी अपने रूठे हुए पति को ये सॉरी मैसेज शेयर करके मनाने के साथ अपने दिल की बात भी बता सकती हैं। तो बिना देर किए पढ़ें ये प्यारे सॉरी कोट्स और मैसेज।