Smile Shayari in Hindi | स्माइल शायरी हिंदी

“Smile Shayari in Hindi | Spreading Joy through Poetic Expressions” is a carefully curated collection of verses that celebrate the simple yet profound act of smiling. These shayaris are crafted to evoke feelings of happiness, positivity, and warmth. Each piece captures the essence of a smile, describing its ability to brighten even the darkest moments. The collection encompasses a range of emotions, from the joy of a carefree laugh to the subtle, heartwarming smile exchanged between loved ones. “Smile Shayari in Hindi” serves as a reminder of the power of a smile to transform moods and uplift spirits. It invites readers to embrace the beauty of smiling and appreciate its ability to create connections and spread happiness.

Smile Shayari

चाहत की हसरत पूरी हो न हो,
मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है !

गम न जाने कहां छोड़ आए हम,
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है !

कितना अच्छा लगता है जब कोई
आपको देखकर मुस्कुराने लगता है !

लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है !

छोटी सी पसंद है हमारी एक तो,
तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा !

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया !

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका !

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !

ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है !

दिल में तूफान सा आ जाता है,
जब तुम एक नजर मुस्कुरा कर देखते हो !

हमेशा खुश रहो आपके होंठो की,
हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है !

दिल में चाहे कितना भी गुस्सा क्यों ना हो,
चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए बस !

वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का,
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है !

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !

कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,
असली खुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा !

मेरी खुशी के लम्हे इस कद्र छोटे है यारों,
गुजर जाते है मेरे मुस्कुराने से पहले !

ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

सब कुछ लुटा दु एक मुस्कान पर तुम्हारे,
बस यही देखकर जीने का बहाना ढूंढ लू !

किसी के जाने से हंसना छोड़ दें
इतनी सस्ती भी नहीं है हमारी हँसी !

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती,
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !

मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूँ भी हो गये,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की !

तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं !

चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ !

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है !

धडकनों को कुछ तो काबू में,
करऐ दिलअभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका !

सुनो मुझे स्माइल करना,
बहुत पसंद है,
प्रॉमिस करो कभी रोने नहीं दोगे !

ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

उदास लोगों की मुस्कराहट,
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है !

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !

Smile Shayari in Hindi

अच्छा लगता है जब मेरे,
बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे जीने की,
चाहत होनी चाहिये गम खुद-ब-खुद खुशी में,
बदल जायेगा सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !

खुदगर्ज बनने से नही हासिल होता कुछ भी,
बस एक मुस्कान से जीत लो लाखो दिल !!

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या गम है जिस को छुपा रहे हो !

शब्दो के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख !

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है,
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !

जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
नजर अंदाज करो !

अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाखो सितारो में !

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा,
तुम्हारी हँसी देख देख कर,
कोई दीवाना होता जा रहा है !

जनाब वजह यूं तो कई है,
गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह,
चुनी है उसमें मुस्कुराने की !

Leave a Comment