Kedarnath Status in Hindi | केदारनाथ शायरी स्टेटस

Kedarnath Status in Hindi | केदारनाथ शायरी स्टेटस” is a collection of heartfelt verses dedicated to the revered pilgrimage site of Kedarnath in the Indian state of Uttarakhand. These poetic expressions in Hindi capture the spiritual essence and natural beauty of Kedarnath, inviting readers to immerse themselves in the divine aura of this sacred place. The shayaris are woven with emotions of reverence, devotion, and awe, paying tribute to the sanctity and significance of Kedarnath in Hindu mythology.

Kedarnath Baba Status in Hindi

चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है,
जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है !
हर हर महादेव !

अभी तो बस भक्त हुए हैं महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगीन !

जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते हैं,
इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते हैं !

बड़ा थका-हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले !

जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे !

जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ,
तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ !

जीवन के सारे पापों से,
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग,
के दर्शन का मन अपना बना ले !

जो अपने को चाहें वह अपना है,
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है !
हर हर महादेव !

वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार,
साथ हो, सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी,
अगर मंजिल केदारनाथ हो !

खुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो केदारनाथ के भक्त हैं,
हम तुम से प्यार नहीं कर सकते !

भटके के सहारे बाबा केदारनाथ हमारे !

अगर करनी है,
तो केदारनाथ महादेव की भक्ति कर,
बुराई करने से कुछ नही मिलता है !

बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों,
पर होती है वही केदारनाथ जाते है,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते हैं !

दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में बाबा केदारनाथ का,
वास होता है !

मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का !

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बाबा केदारनाथ का हाथ हो !
जय बाबा केदार नाथ !

प्राकर्तिक सौंदर्य का दृश्य देखने को मिलता है,
केदारनाथ में सुकून सा लगता है !

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा !

हर-हर महादेव हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ,
हो गया और हम चिलम में मस्त हैं !

पहाड़ो की सफेद चादर घिरा रहता है,
सच में केदारनाथ,
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है !

Best Kedarnath Baba Status in 2023

ना कोई हुनर मेरे पास है ना भाग्य मेरे साथ है,
फिर भी रहता हूं मैं बेफिक्र क्योंकि महादेव,
मेरे पास हैं !

मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के,
कापट खुलने के साथ खुल जाते हैं !

मैं हर रोज अपराध करता हूँ
तू हर रोज क्षमा करता है,
मैं आदत से मजबूर हूँ
तू दानी बड़ा मशहूर है,
बाबा केदारनाथ की जय !

महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से,
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से !

भले ही पूरी दुनिया मत घूमना पर मेरी मानो,
एक बार केदारनाथ जरूर घूम आना !

Leave a Comment