Husband Wife Love Shayari: We are sharing the best collection of Husband Wife Ki Shayari with pictures।
मित्रों, जैसे सूरज हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है, उसी तरह पत्नी भी पति के जीवन में महत्वपूर्ण है. जैसे एक दीपक जलकर अंधकार को दूर करता है, ठीक उसी तरह एक पत्नी अपने पति के हर कदम पर सहायता देकर अपना धर्म निभाती है। पति-पत्नी का रिश्ता इसलिए बहुत अलग होता है ।
आज की हमारी इस पोस्ट में आप पति-पत्नी प्रेम शायरी, चित्र, एसएमएस, स्टेटस और अन्य जानकारी पढ़ने और अपने दोस्तों को शेयर करने के लिए मिलेंगे। आप इस पोस्ट को पसंद करते हैं तो इसे शेयर करें।
Husband Wife Love Shayari
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !
“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
मुझे फिर से इश्क करा देती है !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है,
पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें,
दीवाना समझ छोड़ जाते है !
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी!
मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है !
“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं ।
जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम !।
“तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
“तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
“कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम ।
“सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,
“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !
” तेरे चेहरे की हसीं !
मेरे दिल का सुकून है !
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !
“जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला !
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान है,
कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि,
आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
“तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो,😂
Love You❣️
न कोई शिकवा तुझसे है,
न ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला हूँ मुझसे है ।
“पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।😂
“दिल की यादों में सवारू तुम्हे,
तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे,
तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे
पति पत्नी का रिश्ता सच्चा होना चाहिए,
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए,
खुद अपने हाथों से लिखना है हर प्यार की कहानी,
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए ।
“ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
“रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !
मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
पति पत्नी हिंदी शायरी
बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे को,
मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी।
आज फिर मैं आपसे एक वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर अब पूरी जिंदगी आपके साथ ही जीना चाहूंगी।
मेरी ज़िंदगी की कहानी अब हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।
कबूल हो गई हर ख्वाहिशें हमारी,
पा लिया जो हमने चाहत तुम्हारी,
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ भी,
जब से मिल गई है हमे ज़िन्दगी तुम्हारी।
मेरी हर ख़ुशी और हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज भी तेरी हैं।
मेरी हर ख़ुशी और हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज भी तेरी हैं।
जब वो इश्क़ करते हैं तो हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं और प्यार भी सच्चा सा लगता है।
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा,
मेरी हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा,
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम।
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है,
और ये तेरी आँखों की काजल,
मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है।
आप से बेइंतेहा मोहब्बत है दिखा दु क्या,
आप कहो तो दुनिया भुला दु क्या,
क्यों माँगते है आप हमारे इश्क़ का सबूत,
आप कहे तो अपना दिल निकाल के दिखा दु क्या।
रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
जीवन तुम्हारे बिना अब कटती नही है,
तुम्हारी याद मेरे जेहन से मिटती नही है,
तुम बसे हो अब मेरी आँखों में,
निगाहो से तेरी तस्वीर अब हटती नही है।
मेरा आज और मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी और लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमे,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
आप नहीं तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा।
हर किसी को, किसी पर ऐतबार हो जाता है।
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है।
तेरी जुल्फों के साये में हो शाम मेरी,
और तेरे होंठों को चूम कर सवेरा हो,
बस तू और मैं, न हो कोई हलचल,
रात गुजारूं ऐसी की तेरी बाहों में सवेरा हो।
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम में तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश,
आपका साथ जब से हमने पाया है,
इस दुनिया खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं।
पति-पत्नी में कोई रूठे तो इक-दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आप में,
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर
तुम्हे प्यार करना नहीं.
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत
है उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी
मंजिल है।
मेरी ज़िंदगी की कहानी,तेरी हकीकत
बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा,मेरी
किस्मत बदल गई है।
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी
हो बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी
देने वाली साथी हो.
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है.
रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ
चाहती हूँ, अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे
संग बांटना चाहती हूँ।
कुछ खाश मिला है आप से,
मेरे दिल को साथ मिला है आप से,
जिस प्यार का सपना हर लड़की
देखती है,वो प्यार मुझे मिला है आप से.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों
में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही
रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती
हर आवाज तेरी हैं.
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक
बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल
धड़कता है वो मेरी निशानी है.
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है.
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस
तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं
ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो.
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत
बन गई है साथ मिला जबसे तेरा,मेरी
किस्मत बदल गई है।
हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव
करके,कि सामने वाला गलत नहीं है,सिर्फ
हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन हम
भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे.
तेरे इश्क़ का ऐसा चड़ा सुमार है
हम नींद में उठ कर चले जाते है
पता तेरा पूछने, घर पर लोग हमें
दीवाना समझ छोड़ जाते है.
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा,
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा,
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम।
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो.
तू जान मेरी हमराह मेरी,तुमसे ही जीवन
की नई शुरूआत हुई, हर कदम कदम
पर है तू साथ मेरे,मेरी दुनिया आबाद हुई।
हर खुशी मिली है मुझे आपसे
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मिला है मुझे आपसे.
धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है
बताए तो कैसे बताए तुम को मेरी जिंदगी
मेरी सासे तुमसे है.
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं
पर कही न कही आप अनजान हैं
कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि
आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
सामने बैठे हो तुम और अब निगाहें थकती
नहीं निहारने से हालात संघिन थे मेरे, रौनक
बची है सिर्फ तुम्हारे संवारने से.
मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है.
मोहब्बत का मतलब इकरार नहीं होता,
सिर्फ किसीको देखना प्यार नहीं होता
यूं तो रोज मिलते है मोहब्बत इकरार,
मोहब्बत है जिंदगी बार बार नहीं होता.
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों
ईश्वर से ना कोई गिला शिकवे है
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी
जब से हमने आपकों पाया हैं.
मैं रहता हूँ जिसके साथ में एक पागल
सी लड़की है शादी के बाद तो वो मुझपे
हर बात पे भड़कती है,
खुद से भी ज्यादा जाना तुमसे प्यार किया है ,
तुम्हारे बिना तो जिंदगी अधूरी है मेरी
तुम पर अपना सारा जहाँ निसार किया है.
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है.
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो.
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत
बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
तू जान मेरी हमराह मेरी, तुमसे ही जीवन
की नई शुरूआत हुई, हर कदम कदम पर
है तू साथ मेरे, मेरी दुनिया आबाद हुई..
जीने के लिए जान जरूरी है
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है.
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम..
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है,
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है।
हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही.
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे,तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम.
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम.
तू जान मेरी हमराह मेरी,तुमसे ही
जीवन की नई शुरूआत हुई,हर
कदम कदम पर है तू साथ मेरे,
मेरी दुनिया आबाद हुई।
दीदार से ही आपके नशा ना जाने क्या
चढ़ा है, दिल सुनता ही नहीं मेरी बस
आपकी और बढ़ता है।
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये समां
मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब गुलाब
मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी
मोहब्बत से भरा है।
कुछ खाश मिला है आप से,मेरे दिल
को साथ मिला है आप से,जिस प्यार का
सपना हर लड़की देखती है,वो प्यार मुझे
मिला है आप से.
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका
साथ निभाएंगे।
जी करता है आज फिर आपसे अपने प्यार
का इजहार करे जिस दफा आपसे पहली
बार प्यार किया था आज फिर एक बार करे.
न जाने क्यों हर जगह सिर्फ ज़िक्र
आपका होता हैं क्योकि इस दिल को
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं.
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो नाराज़गी
हो सकती है पर नफरत कभी नहीं हो सकती।
बस यही चाहत है आंख खुले तो तेरा साथ
हो और आंख बंद हो तो तेरा ख्वाब हो।
तुम सिर्फ मेरे हो मेरे ही रहना वरना
सारे दांत तोड़ कर हाथ में दे दूंगी।
सुनो ना अभी सिर्फ बहुत सारा प्यार कर लो
इग्नोर तो शादी के बाद भी कर सकते हैं।
इतनी फ़िक्र तो मेरी नहीं करता है ये
दिल जितनी फ़िक्र तेरी करने लगा है।
तेरी स्माइल का भी क्या कहना मेरी जान
तेरी स्माइल देख कर अपनी जान तक
लुटा दूँ तुमपे।
यूँ तो परेशानियां हज़ारों है इस जहाँ में
लेकिन तुम्हारे जितना कोई तंग नहीं करता।
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया तुमपे फ़िदा है.
की तारीफें तो हर कोई करता है पर मुझे
तो सिर्फ उसके डांटने का अंदाज पसंद है।
की ढेर साडी तस्वीरें तो नहीं है मेरी उसके
साथ पर मेरे हर ख्वाब को वही पूरा करता है।
ज़ाहिर इश्क़ ही है मुझे तुमसे वरना इतनी
सिद्दत से तो मेने खुद को बी नहीं चाहा।