100+ Bharosa Shayari in Hindi | विश्वास पर शायरी

“Discover the essence of trust and faith through our collection of 100+ Bharosa Shayari. These verses beautifully depict the significance of belief in relationships, life’s journey, and oneself. With poignant words, explore the delicate balance of trust, the strength it brings, and the bonds it nurtures. Whether you’re seeking to express unwavering faith or reflect on the importance of reliability, our Shayari offers a space to celebrate the profound value of ‘bharosa’. Join us in embracing the power of trust through the art of poetic expression.”

Bharosa

Bharosa Shayari

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं !

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !

भरोसा एक ऐसी चीज है,
जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !

जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,
कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !

भरोसा एकमात्र सहारा है !
जिसपे दो लोग टिके रहते है !

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !

किसी पर इतना विश्वास रखो,
कि कोई उसे तोड़ ना पाए,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए !

जहाँ भरोसा हो वह कसमों,
वादों की कोई जगह नहीं होती !

दिल की सरहद को तुम ​पार ना करना,
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!

दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!

में माफ़ तो हर बार करता हूँ !
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !

एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा,
वरना बताने वालो ने सब कुछ,
ठीक ही बताया था !

Best Bharosa Shayari

हम समझदार भी इतने हैं,
के उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने हैं,
की फिर भी यकीन कर लेते हैं !!

भरोसा क्या करना गैरो पर,
जब खुद गिरके चलना है
अपने ही पैरो पर !!

भरोसा काच की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाने पर,
कितना भी जोड़ लो,
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा !

Bharosa

किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की,
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से,
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी,
जीभ काट लेते हैं !!

किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !

कीमत पानी की नही प्यास की होती है,
कीमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो बहुत करते है दुनिया में,
कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना,
नाजुक है दिल मेरा वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !!

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है,
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है।

दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता था,
तालों की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था।

बस एक वही थी जो भरोसे वाली थी,
वरना तो ये दुनिया धोखे वाली थी।

बहुत कच्चे थे तेरे विश्वास के धागे,
जो हमारे रिश्ते को बुन ना सके,
भरोसा किया तुम पर,
तुम उसे निभा ना सके।

दुख इसका नही कि तुम्हारा साथ छूट गया है,
अफसोस इस बात का है कि हमारा भरोसा टूट गया है।

जैसे भी जी रहे है अपने हाल पर,
भरोसा करेगे सिर्फ अपने महबूब के प्यार पर।

जब जब भरोसा किया है मैंने,
तब तब भरोसा टूटा है मेरा,
अब तो किसी पर भरोसा करने का,
मन ही नही करता है मेरा।

आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा।

बहुत कच्चे थे तेरे विश्वास के धागे,
जो हमारे रिश्ते को बुन ना सके,
भरोसा किया तुम पर,
तुम उसे निभा ना सके।

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है।

किसी पर इतना विश्वास रखो,
कि कोई उसे तोड़ ना पाए,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए।

Leave a Comment