“100+ Achhe Vichar” translates to “100+ Good Thoughts” in English. This collection encapsulates a treasure trove of positive and insightful ideas. Spanning various aspects of life, these thoughts serve as guiding lights, encouraging us to embrace optimism, kindness, and growth. With wisdom distilled into bite-sized portions, “100+ Achhe Vichar” is a beacon of inspiration, nurturing our minds and hearts with its reservoir of uplifting perspectives.
Achhe Vichar
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है !
यदि आप एक सुखी जीवन जीना चाहते हैं,
तो इसे एक लक्ष्य से बांधें न कि लोगों या चीजों से !
हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं,
अगर हमारे पास आगे बढ़ने की हिम्मत हो !
व्यक्ति को कभी भी मौके !
का इंतजार नहीं करना चाहिए !
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं !
मन पर नियंत्रण रखना सीखे,
क्युकि अनियंत्रित मन ही आपके और आपकी,
सफलता के बिच का काँटा है !
जिंदगी में महान बनने के लिए,
किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती,
अच्छे संस्कार की हमें इंसान बनाते हैं !
“सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,
उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना !
जीवन साइकिल चलाने जैसा है,
बैलेंस बनाये रखने के लिए आपको चलते रहना है।
जिस इंसान का हथियार उसकी मेहनत होती है,
तो सफलता भी उसकी गुलामी,
करने पर मजबूर हो जाती है !
गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं !
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं !
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है !
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा देता है !
गरीब वह है जिसके पास ज्ञान की दौलत नहीं है !
धनहीन ज्ञानी गरीब कभी नहीं होता !
यदि आप गुस्से के एक पल में धैर्य रखते हैं,
तो आप दुःख के सौ दिनों से बच जाएंगे !
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर छांव हमेशा ठंडी देता हैं !
कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था,
किना भी मुस्किल समय हो जरुर निकलेगा रास्ता ।
आदमी वह महान होता है,
जो अपने पास बैठे इंसान को,
छोटा महसूस ना होने दे !
छोड़िए शिकायत शुक्रिया अदा किजिये,
जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये !
इंसान की लाइफ में दुःख इसलिए आते है,
ताकि वह इंसान सुख का महत्व समझ सके !!
जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है,
वह शक्तिमान होकर भी कायर है,
और बुद्धिमान होकर भी मूर्ख है !
आप जिसे बल से नहीं हरा सकते,
उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !!
संघर्ष थकाता जरूर है,
लेकिन हमें बाहर से सुन्दर और,
अन्दर से मजबूत बनाता है !
अपने दिमाग को हर स्थिति में,
अच्छा देखने के लिए ही प्रशिक्षित करें !
ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि,
धन की तुमको रक्षा करनी पड़ती है,
और ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है !
आनंद वहा नहीं हैं जहा धन मिले,
आनंद तो वहा है जहां मन मिले !
बहुत मुश्किल होता है,
उस व्यक्ति को हराना,
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो !
न किस्सों मे है और न किस्तों मे है,
जिंदगी की खूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है !!
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देरसे ही सही लेकिन मिलता जरूर है !!
माफ बार बार करों,
मगर भरोसा सिर्फ एक बार !
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नही !!
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो,
ये ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं होती !
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है,
लेकिन किस्मत और नसीब नहीं !
संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !
जो लोग आपके सामने बहुत मीठे बनते हैं !
वो लोग आपके बाद बहुत कडवें होते है।