Shri Ram Status: “Welcome to our enchanting corner dedicated to Shri Ram – a reservoir of Status, Quotes, and Shayari in Hindi. Immerse yourself in the divine words and expressions that encapsulate the essence of Lord Ram’s grace and wisdom. Whether you seek inspirational quotes, soulful Shayari, or insightful status updates, our collection is crafted to resonate with the spiritual and cultural significance of Shri Ram. Explore and share the divine aura through our carefully curated content, embracing the beauty of Hindi language and the profound teachings of Lord Ram. Let each word be a source of inspiration and reflection on this sacred journey.”
राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय श्रीराम
राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं
दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था,
ऐ नादान मेरे श्रीराम से मोहब्बत कर लेता तो,
मै खुद ही हार जाता ~ जय श्रीराम
जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी मेरे श्रीराम के चरणों में आकर झुक जाती है
श्रीराम
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
जयश्री राम…
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं
जय श्रीराम…
आओं मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की…
गूँजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की…
जय श्रीराम
हे मेरे प्रभु श्रीराम…
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…
ना ऊँची हस्ती चाहिए…
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए…
वीरों की दहाड़ होगी
हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर
हिन्दुओं की भरमार होगी..!!!
जय श्रीराम
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम…
Shree Ram quotes for Fb
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है l
कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम… जय श्रीराम
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम का नारा…
श्रीरामचंद्र की जय
कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो – “जय श्री राम”
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…
राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती – जय श्रीराम
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम श्रीराम के चरणों के वासी है, वहाँ तेरी भी कोई औकात नही ~ जय श्रीराम
चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से।
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,
जयश्रीराम
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में राम होना चाहिए !
जय श्रीराम
कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो – “जय श्री राम”
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है,
जो सियासत करते है
हम तो अयोध्या के राजा #श्रीराम के भक्त है
जयश्रीराम
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
जय श्रीराम
हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,
फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं।
गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़ा प्रयाग,
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी, जहां राम लिये अवतार।
श्रीराम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा हैं,
छाती ठोक के कहता हूँ, भारत ही मेरी माता हैं।
चिंगारियों को हवा देकर,
हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही,
जिहादियों में आग लगा देते हैं
जयश्रीराम
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं…
जयश्रीराम
जिसके मन में श्रीराम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम…
Shri Ram whatsapp status
हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए, वो हम राम भक्त है..!!
जय श्री राम
हम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना,
हम राम भक्त है मारते नहीं, मार डालते हे…
जय श्री राम
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !
बोलो सियावर रामचंद्र की जय…
अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।
रक्त नहीं वो पानी हैं,
जो श्रीराम ना बोले,
वो पकिस्तानी हैं।
दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं।
श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं,
राम नाम की शक्ति से हम गम रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं।
मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा, बस राम को थामे रखना।
राम नाम का महत्तव ना जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा, वो सुखद जीवन पाता हैं। जय सियाराम।
देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है…
जय श्री राम
गली-गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में राम होना चाहिए,
इतना तो गुणगान होना चाहिए, मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए।
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहां से लाओगे रामभक्तों वाले तेवर…
जय श्री राम…
प्रेम गीत गाए
राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में…
Jai Shri Ram whatsapp status
राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं,
राम हमारे भारत की पहचान हैं। #जय सियाराम।
हे राम, तेरे नाम से बन जाते हैं बिगड़े काम,
हे राम, तेरे नाम से पुण्य मिले, जैसे दर्शन करे चारो धाम।
गूंजता रहेगा सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देगे,
लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे ।
सुबह सुबह लो राम का नाम,
पूरे होंगे बिगड़े अधूरे काम।
जो डूबे श्रीराम जी की मस्ती में,
चार चांद लग जाते उनकी हस्ती में।
जय श्री राम का नारा लगा के हम दुनियाँ में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले, वो देखो जय श्री राम के भक्त आ गये।
पार ना लगोगे श्रीराम के बिना,
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
हरी और हर में मुझे कोई अंतर नहीं,
राम और शिव में मुझे कोई फर्क नहीं।
प्यार का मतलब शरीर कभी नहीं होता,
वो आत्मा से होता हैं, जैसे भरत जी को #श्रीराम जी से था।
अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब,
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो राम राम बोलने में भी शरमाते हैं।
मैं जय श्री राम लिखूंगा,
तुम मुझे कट्टर समझ लेना।
महाकाल की भस्म के लिये दुनिया भुला देंगे,
तो सोचो श्रीराम के मंदिर के लिये कितनो को सुला देंगे।
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम, जय सियाराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।