150+ Happy Raksha Bandhan Status {हैपी रक्षाबंधन स्टेटस 2023} in Hindi

Raksha Bandhan Status – भाई बहन के प्यार के त्यौहार राखी या रक्षाबन्धन की सभी को बहुत बहुत बधाई।  इस साल रक्षाबंधन 3 अगस्त को है। इस दिन बहने अपने भाइयो के हाथो में राखी बाधती है। भाई बहन की रक्षा का वचन देता है और दोनों एक दुसरे को मिठाई खिलाते है। इस रक्षाबंधन आप भी अपने भाई और बहन को Raksha Bandhan 2023 Status Wishes Sms in Hindi शेयर करे आज की इस पोस्ट में आपको एक से बढकर एक सटेटस मिल जाएंगे। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट आएगी।

र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है, साड़ी उम्र हमें संग रहना हैं!

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी. ।

रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं…..!!!!!!!!!!!

भैया तुम जियो हज़ारों साल….मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…यही दुआ हम करते हैं बार बार ।

राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम!

राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!

ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं, Happy Rakhi Bhiaya

साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
Happy Raksha Bandhan to all !!

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार

बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..

Nice Raksha Bandhan Status
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

You are a darling sister
You are loving and gentle
actually, all the good things in the world,
But one thing that I am proud to say.
You are my little sister and am proud of you and will always be….

रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा

Brothers are like streetlights along road,they dont make dist any shorter…
but they light up path n make walk worthwhile.

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है

हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,
दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं ,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है।

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!

Leave a Comment