Experience the heart-wrenching emotions of betrayal and deceit with our collection of 100+ Dhoka Shayari in Hindi. These powerful verses beautifully capture the pain, disappointment, and anguish that accompany moments of betrayal. Let the power of words give voice to your feelings and provide solace in times of heartbreak. Our Dhoka Shayari in Hindi resonates with those who have experienced the bitter sting of betrayal, offering a refuge for their emotions. Whether you seek solace in shared experiences or find catharsis in expressing your own feelings, our collection offers a sanctuary for your heart. Explore our Dhoka Shayari in Hindi and find solace in the beauty of poetic expression.
Dhoka Shayari
Dhoka Shayari in Hindi (धोखा शायरी हिंदी) -: दोस्तों आजकल धोका देना एक आम बात हो गयी है कोई प्यार में धोका खारा तो कोई जिंदगी में धोका खारा लोगो ने आजकल किसी की जिंदगी से खेलना एक डरामा सा बना लिया है । ऐसे में आपने भी अपनी जिंदगी में कभी न कभी धोका जरुर खाया होगा यदि आप भी धोका शायरी ढूंड रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं यहाँ आपको Dhoka Shayari, Dhoka Status in Hindi, Dhoka Shayari Images आदि देखने और पढने को मिलेंगे जिनको पढ़ कर आपका दिल का बोज थोडा बहुत कम जरुर हो जायेगा और आप अपने दिल का दर्द इन Dhoka Shayari in Hindi भेज कर किसी को बयाँ कर सकते हो ।
हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया !
मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!
एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !
हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर,
हम बात बदल देते है !!
कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !
धोखा देना मजबूरी हो,
तब भी किसी को धोखा मत दीजिए !!
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!
हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है !!
धोखेबाजों का चेहरा बड़ा मासूम होता है !
बच के रहना मेरे दोस्तों !
खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे !!
जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता !!
अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !
तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे,
तूने तो बाद मे पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया !!
वफादार आज वो ही मिलेगा,
जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो !
शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है !
अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले !!
खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई !
मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता,
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है !
वो मासूम चेहरा मेरे जेहन से निकलता ही नहीं,
दिल को कैसे समझाऊँ कि धोके-बाज था वो !
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !
सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया !!
काश में उसे पा लेता जिसके लिए,
मेने दुनिया को खो दिया,
अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई,
मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया !