Elevate your devotion with Mahadev Status! Explore a divine compilation of 100+ statuses that honor Lord Shiva and his teachings. Our curated collection allows you to express your spirituality and love for Mahadev through meaningful words. Whether seeking inner peace, sharing insights from Hindu mythology, or connecting with fellow devotees, find the perfect status to reflect your devotion. From soul-stirring quotes to powerful verses, Mahadev Status lets you immerse yourself in the world of Lord Shiva. Join us in spreading his message and embracing his divine presence in your digital journey.
Mahadev Status
खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का !!
धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !
हर हर महादेव की !
ऐ महादेव भक्त फिक्र करता है क्यों,
फिक्र से होता है क्या,
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या !!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
लेकिन महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !!
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार !
हर हर महादेव !
ना जीने की खुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !
हर हर महादेव !
न पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ !
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव
”महादेव” मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है ।
लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !
हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में,
दुनिया कहा नजर आती है !
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!
हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है दुनिया !
जय महाकाल की !
अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है,
जय भोलेनाथ !
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !!
बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है !
जय भोलेनाथ की !
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और,
हर भक्त आपके लिए खास है !
जय भोले बाबा !
हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है !
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !
एक दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर चलेंगे,
तुम ओर मै केदारनाथ चलेंगे !!
Mahadev Status in Hindi
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है,
घबरा मत मैं साथ हूँ तेरे ।
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !
🙏 हर हर महादेव 🙏
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से !
ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं !
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद ।
पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद।
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना ll
सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार।
हर हर महादेव
ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय महाकाल
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं
हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है,
हम तो भक्त है उसके जो कालो का काल है। ||
हर हर महादेव||
शांत करने काली को रुद्र बन गये
वरदान देने को दया का समुद्र बन गये
महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है,
महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है!
कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे
महादेव के श्री चरणों में..!!
मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
लोगो ने कुछ दिया,
तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है,
जहा कभी ताना नहीं मिला ।
महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!
मेरे रग रग में भोले सिर्फ नाम तुम्हारा है,
आज मैं जो भी हूं मेरे महादेव एहसान तुम्हारा है।
मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले
महादेव पर भरोसा है !!
जो भोले के दरबार ना आता है
अपने जीवन मैं वो बिखर जाता है,
और जो भोले के दरबार आता है
उसका जीवन निखार जाता है !!!
हर हर महादेव
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ
Har Har Mahadev
ना बादशाह बनना हैं,
न मशहूर होना हैं,
मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ में
चूर चूर होना हैं।
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!
सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में !
मुसाफिर हूं
महादेव तेरे प्यार की गलियों का
मुझे अपने आगोश में भरकर शून्य कर दो..!!
मैं तो बस एक हूं फकीर,
मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर।
अंगार नहीं फौलाद हैं हम।
बाबा महाकाल के दास हैं हम।।
हर हर महादेव…
रख दिया चौखट पर मैंने अपना सीर,
तुम्हे मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा,
मैं अच्छा वक़्ती हूँ या बुरा पर तुम्हे मुझे अपनाना पड़ेगा
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
हर हर महादेव
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव
ना किसी के अभाव में जीते है,ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
जय महाकाल
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव
कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम.
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.
कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।
धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
हर हर महादेव
हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।
हर हर महादेव
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है
ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।
जय श्री महाकाल
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का
आपके नाम से ही मेरे ज़िन्दगी का सफर जारी है,
ग़लत राह पीकर ना जाउ मेरे भोलेनाथ ये आप की जिम्मेदारी है।
जिनके रोम रोम में शिव है,
वो ही विष पिया करते है,
जमाना उन्हें क्या जलायेगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से करते है।
हर हर महादेव !!
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।