100+ Best Instagram Status in Hindi | इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी

Elevate your Instagram presence with our handpicked collection of 100+ captivating and creative Instagram statuses. From thought-provoking quotes to witty one-liners, find the perfect words to complement your photos and showcase your personality. Whether you’re aiming to inspire, entertain, or simply share moments from your life, these statuses offer a diverse range of options. Spice up your captions and let your posts shine with these engaging snippets that resonate with your followers. Explore the art of storytelling through words with our curated Instagram statuses and make every post a memorable one.

Instagram Status

जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है !

न जिंदगी खुशी ना मौत का गम जब तक है,
दम अपने ѕтуℓє से जिएगे हम !

मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ !

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है !

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !

तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे !

आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है !

अब मैं किसी और से नहीं,
खुद से प्रीत जोड़ने लगा हुआ हूँ !

“ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले इस दुनियां में,
तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो !

जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था !

हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं !

साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है !

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है !
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !

कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते !!

धैर्य कड़वा हैं लेकिन इसका फल मीठा है !

करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !

इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है !

सही को सही और गलत को गलत,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ !

आजतक एसी कोई रानी बनी नहीं,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना दे !!

नसीब खुद लिखा हमने किसी से शिकवा
क्या करना,
समुद्र से उलझ बैठे तो लहरों से क्या डरना !

समुंदर की तरह हैं हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान !

जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,
नफरत ज्यादा है यहां,
मोहब्बत कम लग रही है !!

मेरी लाइफ के 3 नियम हैं,
खाना-पीना सोना और Instagram में रहना !

निकले है वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने,
जिनके ख़ुद के किरदार मरम्मत माँग रहे हैं !

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं !!

सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ !!

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे,
तो कोई उस पर विश्वास ना करे !!

वो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी !

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं !!

सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है,
और ना तो नास्तिक होता है,
बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है !

मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते हैं !

स्टेट्स ना देखो फोटो देख लो,
स्टेट्स देखने की जरूरत ना पड़ेगी !

Leave a Comment